कोलकाता आज करेगा अपने 100वें IPL मैच की मेजबानी, KKR vs PBKS मैच में ऐसा रह सकता है पिच का मिजाज
KKR vs PBKS Pitch Report: कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम आज आईपीएल के अपने 100वें मैच की मेजबानी करेगा। कोलकाता नाइट राइडर्स को आज के आईपीएल मैच में पंजाब किंग्स से भिड़ना है। पिच रिपोर्ट के बारे में जान लीजिए।

KKR vs PBKS Pitch Report: कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस पंजाब किंग्स आज का आईपीएल मैच कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जाएगा, जो आईपीएल का यहां 100वां मैच होगा। कोलकाता और पंजाब के बीच लड़ाई दिलचस्प होगी, क्योंकि पंजाब के खिलाफ कोलकाता की टीम एक लो स्कोरिंग पिछले मैच में बुरी तरह से ढेर हो गई थी। इसके अलावा लड़ाई पॉइंट्स टेबल में टॉप 6 में बने रहने के लिए भी होगी। कोलकाता की टीम इस समय सातवें नंबर पर है और पंजाब पांचवें पायदान पर है। ऐसे में इस मुकाबले से पहले जान लीजिए कि कोलकाता की पिच का मिजाज कैसा होगा? क्या गेंदबाज अपना करतब दिखाएंगे या बल्लेबाजों का राज कोलकाता में होगा?
कोलकाता के ईडन गार्डेंस की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां अब तक 99 आईपीएल मैच खेले गए हैं। इनमें से 41 मैचों में उन टीमों को जीत मिली है, जिन्होंने पहली पारी में बल्लेबाजी की है, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम यानी रन चेज करने वाली टीम 56 मुकाबले जीती हैं। हालांकि, इस सीजन चार मैचों में से एक मैच में ही रन चेज करते हुए जीत मिली है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 168 है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 154 है। ऐसे में यहां पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प बुरा नहीं होगा। हालांकि, ओवरऑल आंकड़ों को देखा जाए तो रन चेज में यहां टीम सफल हुई हैं।
गेंदबाजों के नजरिए से देखें तो यहां पेसर्स और स्पिनर्स दोनों को ही मदद मिलती है। तेज गेंदबाजों को 57.73 फीसदी विकेट यहां मिलते हैं और स्पिनरों को 42 फीसदी से ज्यादा सफलताएं मिलती हैं। इस तरह दोनों तरह के गेंदबाजों को यहां मदद मिलती है। हालांकि, इस सीजन पहले तीन मैचों में ऐसा बहुत कम देखने को मिला है। 586 विकेट तेज गेंदबाजों ने आईपीएल में यहां चटकाए और 429 विकेट स्पिनरों ने लिए हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़े भी इस मैदान के यही कहते हैं।