Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsWater Crisis in Kalindi Tola Neglect by Chakulia Municipality Leaves Families in Distress

चाकुलिया: सोनाहारा कालिंदी टोलावासी 50 साल पुराने कुएं का पानी पीने को मजबूर

चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में कालिंदी टोला के 12 परिवार 50 साल पुराने जर्जर कुएं का पानी पीने को मजबूर हैं। सोलर जल मीनार और चापाकल महीनों से खराब हैं। बच्चों को स्वच्छ पानी नहीं मिल रहा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSat, 26 April 2025 11:22 AM
share Share
Follow Us on
चाकुलिया: सोनाहारा कालिंदी टोलावासी 50 साल पुराने कुएं का पानी पीने को मजबूर

चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में रेलवे के थर्ड लाइन से सटे सोनाहारा गांव का कालिंदी टोला नगर पंचायत के पदाधिकारियों की उपेक्षा का दंश झेल रहा है। प्रचंड गर्मी में भी टोला के 12 परिवार 50 साल पूर्व बने जर्जर कुआं के पानी से अपनी प्यास बुझा रहे हैं। आंगनबाड़ी केंद्र के 30 बच्चों को इसी कुआं का पानी पीना पड़ रहा है। कारण यह कि टोला में स्थापित सोलर आधारित जल मीनार और आंगनबाड़ी केंद्र के पास स्थित चापाकल महीनों से खराब हैं। पदाधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं है।‌ आश्चर्य का विषय है कि इस टोला में पाइप लाइन से जलापूर्ति के लिए पाइप भी नहीं बिछाई गई है।ग्रामीणों के मुताबिक सोलर जल मीनार खराब है। पानी नहीं के बराबर निकलता है। कुआं से पानी भरकर जल मीनार के सोलर पर डालने के बाद थोड़ा बहुत पानी निकलता है।आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका खुकु रानी कालिंदी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र के पास स्थित चापाकल छह महीना से खराब है। इस स्थिति में बच्चों को जर्जर कुआं से पेयजल प्राप्त होता है। पानी के अभाव में बच्चे शौचालय का उपयोग भी नहीं कर पा रहे हैं। शौच करने के लिए बच्चे रेल लाइन से सटी झाड़ियों में जाते हैं। नगर पंचायत प्रशासन इस टोला में स्वच्छ पेयजल देने में नाकाम है। जबकि चापाकल मरम्मत के नाम पर भारी रकम खर्च की जा रही है। जलापूर्ति के लिए नगर पंचायत के तहत गांव और टोला में पाइप लाइन बिछाई गई। मगर इस टोले को वंचित रखा गया है। नगर पंचायत के कनीय अभियंता रोहित लकड़ा ने इस मसले पर कहा कि शीघ्र ही खराब चापाकल और जल मीनार की मरम्मत कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें