बिग बॉस 18 का कल ग्रैंड फिनाले है। ऐसे में अबहर किसी की निगाहें इस सीजन के विनर पर टिकी हैं। अब तक इस शो से कई कंटेस्टेंट आउट हो चुके हैं। वहीं, अब इस ग्रैंड फिनाले की रेस में 6 खिलाड़ियों ने अपनी जगह बनाई है।
इसी बीच अब ग्रैंड फिनाले से ठीक एक दिन पहले इस सीजन का आखिरी पॉपुलैरिटी लिस्ट सामने आ गई है। ऑरमैक्स मीडिया ने बिग बॉस 18 के टॉप 5 मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट की लिस्ट जारी कर दी है। यह लिस्ट 11 जनवरी, 2025 से 17 जनवरी, 2025 के बीच कंटेस्टेंट की पॉपुलैरिटी पर है। इस लिस्ट से चुम दरांग बाहर हो गई हैं।
ऑरमैक्स की लिस्ट में रजत दलाल ने शुरू से ही नंबर वन पर अपनी जगह बनाई हुई है। सोशल मीडिया पर ज्यादातर यूजर्स रजत को ही विनर बता रहे हैं।
ऑरमैक्स की लिस्ट में बिग बॉस के लाडले विवियन डीसेना दूसरे नंबर हैं। विवियन के विनर बनने को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी बज बना है।
करण इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। करण वीर को भी सोशल मीडिया पर फैंस और स्टार्स का खूब सपोर्ट मिल रहा है।
लिस्ट में अविनाश ने अपनी जगह चौथे नंबर पर बनाई है।
ईशा लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं।