Hindi Newsगैलरीमनोरंजनसैफ अली खान से पहले इन सेलेब्स पर भी हो चुका है हमला, एक की तो गोलियों से चली गई थी जान

सैफ अली खान से पहले इन सेलेब्स पर भी हो चुका है हमला, एक की तो गोलियों से चली गई थी जान

सैफ अली खान पर देर रात हमला हुआ है और उन्हें काफी चोट लगी हैं। बता दें कि सैफ से पहले भी कई सेलेब्स पर हमले हो चुके हैं।

Sushmeeta SemwalThu, 16 Jan 2025 03:32 PM
1/8

बॉलीवुड एक्टर्स

सैफ अली खान के घर बुधवार देर रात को चोर घुसा और एक्टर पर हमला कर दिया। एक्टर को कई गंभीर चोट लगी हैं और उनकी सर्जरी भी हुई है। इस अटैक से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री हैरान है।

2/8

सैफ अली खान

बता दें कि सैफ से पहले भी कई सेलेब्स पर हमला हो चुका है। कुछ को थप्पड़ पड़े तो किसी पर गोलियां भी चली हैं। चलिए बताते हैं आपको किन सेलेब्स पर हो चुके हैं अटैक।

3/8

गुलशन कुमार

साल 1997 में गुलशन कुमार जो टी सीरीज के मालिक रहे हैं। उन पर गोलियों से हमला हुआ था जिससे उनका निधन हो गया था। ऐसा कहा गया था कि अंडरवर्ल्ड ने उन पर हमला करवाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन पर 16 गोलियां चली थीं।

4/8

राकेश रोशन

साल 2000 में राकेश रोशन पर गोलियों से हमला लग गया था। उन पर ये हमला उनकी फिल्म कहो ना प्यार है की रिलीज के बाद हुआ था वो भी उनके ऑफिस के बाहर। राकेश पर 2 गोलियां चली थी, अच्छी बात यह है कि वह खुद अपने आपको अस्पताल लेकर गए थे।

5/8

सलमान खान

सलमान खान के घर के बाहर तो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने गोलियां चलवाई थी। अच्छी बात यह है कि सलमान सुरक्षित थे, उन पर कोई चोट नहीं आई थी।

6/8

गौहर खान

गौहर खान शो इंडियाज रॉ टैलेंट शो को होस्ट करती थीं जिसमें हनी सिंह जज थे। इस शो के दौरान एक शख्स ने गौहर को थप्पड़ मार दिया था। उस शख्स ने कहा था कि मुस्लिम महिलाओं को ऐसे शॉर्ट कपड़े नहीं पहनने चाहिए इसलिए उसने गौहर को मारा।

7/8

शाहिद कपूर

शाहिद कपूर पर साल 2014 में फिल्म हैदर की शूटिंग के दौरान हमला हुआ था। शाहिद और इमरान जब शूट कर रहे थे तब किसी ने आग का बर्तन फेंक दिया था।

8/8

संजय लीला भंसाली

संजय लीला भंसाली जब पद्मावत की शूटिंग कर रहे थे तब करणी सेना ने सेट पर हमला कर दिया था और संजय को थप्पड़ भी मार दिया था।