23.01 लाख किसानों के खाते में आज आएगी सम्मान निधि
Gorakhpur News - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। गोरखपुर मण्डल के 2301183 किसानों के खाते में 2000 रुपये आएंगे, जिसमें फार्मर रजिस्ट्री न कराने वाले भी...
गोरखपुर। मुख्य संवाददाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। गोरखपुर मण्डल के 2301183 लाख किसानों के खाते में 2000-2000 रुपये की 19वीं किस्त आएगी। पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त उन किसानों के खाते में भी आएगी जिन्होंने फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई है। हालांकि 20वीं किस्त के लिए किसान भाइयों को अनिवार्य रूप से फार्मर रजिस्ट्री करानी होगी।
पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 05 अक्तूबर को जारी किया था। उसके बाद शनिवार को पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की जाएगी। संयुक्त कृषि निदेशक डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य किया गया था, लेकिन बड़ी संख्या में किसान भाइयों ने फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराया था। लिहाजा सरकार ने किसानों को राहत देते हुए ऐसे किसान जिन्होंने फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई उन्हें भी पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त देने का निर्णय लिया है।
जानिए किस जनपद में कितने किसान होंगे लाभांवित
जनपद- पीएम किसान सम्मान निधि से लाभांवित किसान
गोरखपुर 560735
महराजगंज 534537
देवरिया 555428
कुशीनगर 650483
ऐसे चेक करें अपनी पीएम सम्मान निधि
पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। होमपेज पर बने फार्मर कार्नर सेक्शन में जाए। उसके बाद बेनिफिशियरी स्टेटस लिंक पर क्लिक करें। अब यहां पर्सनल डिटेल्स यानी आप अपना आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज कर सबमिट करें। यहां चेक कर सकते हैं कि पीएम सम्मान निधि आई या नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।