सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन में संशोधन, 20 को आयोजन
Deoria News - देवरिया के अपर जिलाधिकारी गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस जो पहले 18 जनवरी को होना था, अब 20 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। यह निर्णय प्रधानमंत्री द्वारा स्वामित्व योजना के अंतर्गत...
देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने बताया है कि कैलेण्डर वर्ष 2025 के अंतर्गत सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन हेतु पूर्व में जारी रोस्टर 28 दिसंबर 2024 के अनुसार, माह जनवरी के तृतीय शनिवार 18 जनवरी को यह कार्यक्रम होना था।
प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वामित्व योजना के अंतर्गत देशभर में तैयार किए गए प्रॉपर्टी कार्ड (घरौनी) के इलेक्ट्रॉनिक वितरण कार्यक्रम के आयोजन को ध्यान में रखते हुए, शासनादेश 17 जनवरी के अनुसार, इस तिथि के सम्पूर्ण समाधान दिवस को स्थगित कर अगले कार्यदिवस 20 जनवरी सोमवार को आयोजित किया जाएगा। 20 जनवरी सोमवार को तहसील देवरिया सदर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा। तहसील सलेमपुर में मुख्य विकास अधिकारी, रुद्रपुर में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), बरहज में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) तथा भाटपाररानी में मुख्य राजस्व अधिकारी, देवरिया की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जनपद स्तरीय अधिकारी तहसील देवरिया सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रतिभाग करेंगे। वहीं, तहसील स्तरीय अधिकारी अन्य तहसीलों में आयोजित समाधान दिवस में शामिल होंगे। शेष रोस्टर यथावत रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।