पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क में भी बनेगा जॉगिंग ट्रैक
Gorakhpur News - गोरखपुर के पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क में सुबह की सैर करने वालों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। 1.47 करोड़ रुपये की लागत से पार्क की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत की जाएगी और नए जॉगिंग ट्रैक का...
गोरखपुर, मुख्य संवाददाता दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के सामने स्थित गोरखपुर विकास प्राधिकरण के ‘पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क को भी मार्निंग वॉकरों के लिए सुविधाजनक बनाया जाएगा। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान ने बोले गोरखपुर की कड़ी में 13 जनवरी के अंक में मार्निंग वॉकरों की समस्याओं को रेखांकित करती खबर, ‘पार्क की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत पर्याप्त रोशनी चाहते हैं मॉर्निंग वॉकर शीर्षक से प्रकाशित किया था। मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा के निर्देश पर उत्तर प्रदेश जल निगम की कंस्ट्रक्शन एवं डिजाइन यूनिट -42 पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क में 01 करोड़ 47 लाख रुपये से आंतरिक सड़कों पर इपोक्सी फ्लोरिंग (सिंथेटिंक ट्रैक) कराएगा।
सीएण्डडीएस यूनिट की डीपीआर के मुताबिक, पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क में पाथ-वे 1830 वर्ग मीटर में है। जागिंग ट्रैक बनाने के लिए यहां 520 वर्ग मीटर में सीसी पाथ-वे नया बनाया जाएगा। उसके बाद नए बने हिस्से के साथ पुराने हिस्से की मरम्मत कर कुल 2350 वर्ग मीटर में सिंथेटिक फ्लोरिंग की जाएगी।
मार्निंग वॉकरों में लोकप्रिय पार्क
पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क में लोग सुबह की सैर, योग, और अन्य स्वास्थ्य गतिविधियों के लिए आस-पास ही नहीं दूर दराज से भी आते हैं। हालांकि, यहां सैर के लिए बनाए गए पाथ-वे क्षतिग्रस्त हैं।
गोविंद बल्लभ पंत पार्क में जॉगिंग ट्रैक बनाने के लिए सीएण्डडीएस यूनिट 42 ने डीपीआर दे दी है। स्वीकृति एवं बजट मिलने के साथ ही निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
संजय चौहान, मुख्य अभियंता नगर निगम
असर: बोले गोरखपुर:
1830 वर्ग मीटर है पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क में जॉगिंग ट्रैक
0520 वर्ग मीटर में सीसी पाथ-वे नया बनाया जाएगा
2350 वर्ग मीटर में सिंथेटिंक फ्लोरिंग की जाएगी
सीएण्डडीएस ने 01.47 करोड़ रुपये की बनाई डीपीआर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।