Hindi Newsगैलरीमनोरंजनऐश्वर्या-शाहरुख संग काम कर चुके इस एक्टर का हुआ ऐसा हाल, करना पड़ा टायलेट तक साफ

ऐश्वर्या-शाहरुख संग काम कर चुके इस एक्टर का हुआ ऐसा हाल, करना पड़ा टायलेट तक साफ

  • हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं उन्होंने साउथ में तो अपनी पकड़ मजबूत की लेकिन उसे बॉलीवुड रास नहीं आया। फिर एक फैसले ने उनका पूरा करियर ही तबाह कर दिया

Priti KushwahaMon, 7 April 2025 07:08 AM
1/8

साउथ में खूब नाम कमाया

बॉलीवुड में सफलता हासिल करना जितना मुश्किल है,  उतना ही  उसे कायम रखना। ये किसी को पता नहीं कि रातों रात कौन शिखर पर  पहुंच जाए और कौन इंडस्ट्री से गायब । एक ऐसा ही एक्टर है था, जिसने साउथ में तो खूब पॉपुलैरिटी हासिल की,  लेकिन बॉलीवुड में उनका सिक्का जम नहीं पाया और वो हमेशा के  लिए गायब हो गया।

2/8

जानें कौन है वो एक्टर

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं उनका नाम  मिर्जा अब्बास अली है। मिर्जा ने साउथ में तो अपनी पकड़ मजबूत की लेकिन उसे बॉलीवुड रास नहीं आया। फिर एक फैसले ने उनका पूरा करियर ही तबाह कर दिया।

3/8

बड़े स्टार्स संग किया काम

 मिर्जा अब्बास अली  ने बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स जैसे शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और  तब्बू  संग काम  किया था।  

4/8

इस फिल्म से की शरुआत

मिर्जा ने तमिल फिल्म कधल देसम से अपने करियर की शुरुआत की थी जो कि बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इसके बाद उन्होंने 'सुयमवरम', 'प्रिया ओ प्रिया', 'राजहंसा', 'राजा' और 'पदयप्पा' जैसी कई हिट तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम किया और अपना नाम कमाया।

5/8

ऐश्वर्या संग किया काम

मिर्जा ने 'कंदुकोंदैन कंदुकोंदैन' में ऐश्वर्या राय बच्चन और तब्बू के साथ काम किया था। मूवी में मिर्जा ने लीड रोल निभाया था। इसके बाद साल 2002 में आई फिल्म अंश से एक्टर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था जो पूरी तरह से फ्लॉप रही।

6/8

एक गलती मे बर्बाद किया फिल्मी करियर

इसी दौरान मिर्जा को साउथ की कई बड़ी फिल्मों के ऑफर मिल रहे थे, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में नाम कमाने की चाह में साउथ  के प्रोजेक्ट्स को ठुकरा दिया।  ऐसे में ना उन्हें बॉलीवुड में सफलता मिला और ना साउथ में पहले जैसा करियर रहा।

7/8

क्या कर रहे मिर्जा अब्बास अली

इसके बाद मिर्जा अब्बास अली ने साल 2015 में शोबिज से विदाई ले ली। लेकिन वो इस दौरान वो जिंदगी के बुर दौर से भी गुजर रहे थे। एक वक्त ऐसा आया जब मिर्जा पाई-पाई के मोहताज हो गए थे। उनके पास किराया चुकाने तक के पैसे नहीं थे।

8/8

किया टॉयलेट क्लीनर का काम

डीएनए की एक रिपोर्ट के अनुसार, मिर्जा फिलहाल न्यूजीलैंड में गुमनाम रूप से रह रहे हैं। वो दिवालिया होने के बाद, उन्होंने कथित तौर पर एक टॉयलेट क्लीनर और टैक्सी ड्राइवर के रूप में काम किया।