आदर जैन और अलेखा अडवाणी की शादी में करीना कपूर, करिश्मा कपूर, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अनन्या पांडे, सुहाना खान, और रेखा जैसी कई बड़ी हस्तियां पहुंची थीं। इस शाही शादी में बॉलीवुड डीवाज़ के लुक्स पर सबसे ज्यादा ध्यान गया। ट्रेडिशनल से लेकर ग्लैमरस आउटफिट्स तक,हर एक्ट्रेस का स्टाइल स्टेटमेंट देखने लायक था।
करीना ने ब्राइट रेड ट्रेडिशनल बंधनी प्रिंटेड साड़ी पहनी, जिसे उन्होंने ग्रीन स्टोन जड़ित हेवी ज्वेलरी के साथ पेयर किया। उनका ग्रेसफुल अंदाज और क्लासिक स्टाइल हमेशा की तरह सबका ध्यान खींचने में कामयाब रहा। सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक करीना इस शादी की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस रहीं।
आलिया ने पेस्टल पिंक शीमर साड़ी में मिनिमल और एलिगेंट लुक अपनाया। उनके सिंपल बन हेयरस्टाइल और डायमंड चोकर ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए। हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स को उनका ये लुक और आउटफिट शादी के फंक्शन के हिसाब से सही नहीं लगा। यूजर्स ने उनके इस लुक को फीका कहा।
सुहाना खान ने व्हाइट सिल्वर वर्क लहंगे में रॉयल प्रिंसेस लुक कैरी किया। उनके डीप नेक ब्लाउज़, स्टेटमेंट एमराल्ड ज्वेलरी और सिल्वर पोटली बैग ने उनके लुक को और भी ग्लैमरस बना दिया। उनका लुक पसंद किया गया।
नीतू कपूर ने मल्टीकलर एम्ब्रॉइडरी वाला ट्रेडिशनल घाघरा पहना, जिसमें वो बेहद ग्रेसफुल लगीं। उनकी बहू रिद्धिमा कपूर ने बेज कलर की साड़ी में एलीगेंस बिखेरा, जबकि समारा साहनी ने पेस्टल ग्रीन लहंगे में क्यूट और फ्रेश लुक कैरी किया।
अनन्या ने शादी में रेड एंड गोल्ड एम्ब्रॉइडर्ड बनारसी साड़ी पहनी, जिसमें वो ट्रेडिशनल लेकिन ग्लैमरस लगीं। उन्होंने डीप नेक ब्लाउज़ और स्टेटमेंट चोकर नेकलेस के साथ अपने लुक को कम्प्लीट किया। एक्ट्रेस ने अपने इस लुक और आउटफिट से करीना कपूर को कड़ी टक्कर दी।
एवरग्रीन दिवा रेखा ने अपनी सिग्नेचर कांजीवरम साड़ी में रॉयल अंदाज बिखेरा। ब्लैक और गोल्डन साड़ी के साथ उन्होंने हेवी एम्ब्रॉइडर्ड ब्लाउज़, स्टेटमेंट माथा पट्टी और ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहनकर अपने क्लासिक अंदाज को और भी ग्रैंड बना दिया।