Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsMissing Girl from Premnagar Reappears in Viral Videos Claims Happiness and Responsibility on Parents

तिलक-सिंदूर लगाए दानिया का वीडियो वायरल

Bareily News - प्रेमनगर क्षेत्र से लापता युवती दानिया ने सोशल मीडिया पर चार वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें वह अपनी मर्जी से जाने और खुश होने की बात कर रही है। उसने कहा है कि यदि कुछ होता है तो उसके माता-पिता जिम्मेदार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 22 Feb 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on
तिलक-सिंदूर लगाए दानिया का वीडियो वायरल

प्रेमनगर क्षेत्र से लापता समुदाय विशेष की युवती का सिंदूर व तिलक लगाए और बिछिया पहने हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें वह अपनी मर्जी से जाने और खुश होने की बात कह रही है। अपने साथ कोई अनहोनी होने पर उसने माता-पिता के जिम्मेदार होने की बात कही है। प्रेमनगर निवासी दानिया पांच फरवरी की रात अपने घर से लापता हो गई थी। इस मामले में थाना प्रेमनगर में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी, जिसे बाद में मुकदमे में तरमीम कर दिया गया। परिजन लगातार उसकी बरामदगी का दबाव बना रहे हैं। इसी बीच शनिवार को सोशल मीडिया पर दानिया के चार वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें एक वीडियो में वह एक लड़के के साथ नजर आ रही है। वीडियो में दानिया ने अपनी उम्र 20 वर्ष बताते हुए मर्जी से जाने की बात कही है। खुद को खुश बताते हुए उसने परिवार वालों से न खोजने और परेशान न करने की बात कही है। दानिया ने यह भी कहा है कि उनके माता-पिता की परवरिश में कोई कमी नहीं है, इसलिए लोग उसके घरवालों को दोष न दें।

मां को बताया जिम्मेदार

दानिया ने वीडियो में कहा है कि जो कुछ भी हुआ है, उसकी जिम्मेदार मां हैं। अगर उनके साथ कुछ होता है तो माता-पिता और उनका साथ देने वाले पुलिसकर्मी जिम्मेदार होंगे। साथ ही उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा है कि उनके बारे में बात करने के बजाय वे लोग अपना घर देखें और अपने परिवार की जिम्मेदारी उठाएं। उनकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। इंस्पेक्टर प्रेमनगर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि युवती के शादी करने की अभी कोई जानकारी नहीं है। उसकी तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें