Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsCommissioner Urges Timely Payments for Development Projects Amidst Budget Delays

अधिकारी चढ़ावे का इंतजार किए बना संबंधित को भुगतान कराएं

Aligarh News - कमिश्नर संगीता सिंह ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों से कहा कि वे चढ़ावे का इंतजार किए बिना संबंधित को भुगतान कराएं। उन्होंने वित्तीय प्रगति कम होने पर नाराजगी जताते हुए सभी सीडीओ को...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sat, 22 Feb 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
अधिकारी चढ़ावे का इंतजार किए बना संबंधित को भुगतान कराएं

अधिकारी चढ़ावे का इंतजार किए बना संबंधित को भुगतान कराएं -कमिश्नर ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में की तल्ख टिप्पणी

-विकास व निर्माण कार्यों में बजट उपलब्ध होने के बाद प्रगति न दिखने पर जताई नाराजगी

-कहा, मंडल के सभी सीडीओ भुगतान के लिए लंबित बिलों को करें सत्यापित

फोटो-

अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। विकास व निर्माण कार्यों में बजट होने के बाद भी वित्तीय प्रगति कम होने पर शनिवार को कमिश्नर ने बैठक में नाराजगी जताई। कहा कि अधिकारी चढ़ावे का इंतजार किए बिना संबंधित को भुगतान कराना सुनिश्चित करें ताकि मंडल की रैकिंग में सुधार हो सके।

कमिश्नर संगीता सिंह शनिवार को कमिश्नरी सभागार में सीएम डैश बोर्ड के माध्यम से विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा बैठक कर रही थीं। कमिश्नर ने कहा कि अधिकारी भौतिक और वित्तीय प्रगति को साथ-साथ लेकर चलें, धनराशि उपलब्ध होने के बावजूद बिल भुगतान न करना अधिकारियों की मंशा पर प्रश्न चिन्ह लगाता है। उन्होंने सभी सीडीओ को भुगतान के लिए लंबित बिलों को सत्यापित करने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी बिल भुगतान या धनराशि समर्पित वाले प्रकरणों में मार्च का इंतजार न करें। समीक्षा में माह जनवरी में अलीगढ़ 71, हाथरस 19 व कासगंज 35 एवं एटा 22 वें स्थान पर पाया गया। अलीगढ़ की खराब रैंकिंग के संबंध में सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने बताया कि छात्रवृत्ति योजनाओं एवं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एवं विभिन्न निर्माण कार्यों में भुगतान के उपरांत वित्तीय प्रगति बढ़ने से जिले की रैंकिंग में सुधार हो जाएगा। कमिश्नर ने फैमिली आईडी एवं जीरो पॉवरिटी की समीक्षा में आयुष्मान कार्ड समेत विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को प्राथमिकता से शामिल करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन की समीक्षा में एसई जल निगम ग्रामीण ने बताया कि विगत माह पोर्टल बंद था अब पोर्टल के सुचारू रूप से कार्य करने के उपरांत कार्यों को उपलोड किया जा रहा है जिससे रैंकिंग में सुधार होगा। निपुण परीक्षा आकलन में बताया गया कि माह नवंबर 2024 में निपुण परीक्षा आयोजित की गई जिसका परिणाम अभी तक नहीं आया है, परिणाम पोर्टल पर अपलोड होने से रैंकिंग में सुधार होगा।

मण्डल स्तर पर ई-ऑफिस प्रणाली लागू किए जाने के लिए 107 विभागों के सापेक्ष मात्र 08 के द्वारा डाटा उपलब्ध कराने पर कमिश्नर ने कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए निर्देशित किया कि दो दिन में डाटा उपलब्ध न कराने वाले अधिकारियों के विरूद्ध शासन में पत्र प्रेषित किया जाए।

0-शिवरात्रि को लेकर समुचित व्यवस्था करें

कमिश्नर ने महाशिवरात्रि पर्व को लेकर अलीगढ़ एवं कासगंज में गंगा घाटों समेत कांवड़ यात्रा मार्गों एवं मंदिरों पर श्रद्धालुओं के लिए समय से समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रामघाट रोड व कासगंज में जो भी पैच हैं उनको दुरूस्त किया जाए। इस दौरान डीएम अलीगढ़ संजीव रंजन, डीएम एटा प्रेम रंजन, संयुक्त विकास आयुक्त मंशाराम यादव, डीएफओ नवीन पी. शाक्य, सीडीओ अलीगढ़ प्रखर कुमार सिंह, सीडीओ एटा डा. एनएन मिश्र, कासगंज सचिन, सीडीओ हाथरस सुरेश चन्द्र, मण्डलीय अर्थ एवं संख्याधिकारी अनुला वर्मा आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें