साल 2025 में कई धमाकेदार फिल्में रिलीज हो रही हैं। इनमें हिमेश रेशमिया की बैडएस रविकुमार खास वजह से चर्चा में है। दरअसल फिल्म का ट्रेलर अक्षय कुमार की मूवी स्काई फोर्स के साथ रिलीज हुआ। अब इंट्रेस्टिंग बात ये है कि दोनों के व्यूज में जमीन-आसमान का अंतर देखने के बाद लोग मान रहे हैं कि हिमेश की फिल्म की कमाई अक्षय की मूवी को पीछे छोड़ देगी। यहां जानें 5 वजहें लोग क्यों देखना चाहते हैं बैडएस रविकुमार।
सबसे पहले बात करते हैं ट्रेलर के व्यूज की। बैडएस रविकुमार का ट्रेलर 5 जनवरी 2025 को रिलीज हुआ। 14 जनवरी 2025 तक इसके 77,170,313 यानी 77 मिलियन व्यूज दिखाई दे रहे हैं। कमेंट सेक्शन में लोगों ने फिल्म देखने की इच्छा भी जताई है। हालांकि थिएटर तक कितने लोग पहुंचते हैं ये बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट के बाद पता चलेगा।
बात करें अक्षय कुमार की स्काई फोर्स की तो इस फिल्म का ट्रेलर भी 5 जनवरी को रिलीज हुआ और इसके व्यूज 14 जनवरी तक 34 मिलियन ही हैं। यानी हिमेश के ट्रेलर से लगभग आधे। हालांकि दोनों के सब्जेक्ट के साथ रिलीज डेट में भी जमीन आसमान का अंतर है पर एक ही दिन ट्रेलर रिलीज होने पर व्यूज से फिल्मों की तुलना शुरू हो गई। स्काई फोर्स 24 जनवरी और बैडएस रविकुमार 7 फरवरी को रिलीज होगी।
'तू बुरा है तो मैं बुरे लोगों को नवाब है, तू बड़ा होकर बिगड़ा होगा मैं बचपन से खराब हूं...', 'जिन तूफानों में तुम जैसों के झोपड़े उड़ जाया करते हैं, उन्हीं तूफानों में हम अपने कपड़े सुखाया करते हैं जगावर चौधरी'... फिल्म बैडएस रवि कुमार के ऐसे कई डायलॉग्स अभी से वायरल हैं।
बैडएस रविकुमार के कुछ यूएसपीज में इसके गाने नंबर 1 पर हैं। हिमेश रेशमिया के गानों और म्यूजिक का एक अलग फैनबेस है। फिल्म का गाना 'दिल के ताज महल में' रिलीज के 8 दिनों में यूट्यूब पर नंबर 10 पर ट्रेंड कर रहा है। लोग कमेंट्स में लिख रहे हैं कि हिमेश ने साल 2000 की याद दिला दी हालांकि हिमेश ने पोस्टर में लिखा है कि यह 80 के दशक जैसी पिक्चर है। लोग लिख रहे हैं कि फिल्म भले बुरी हो पर गाने सुपरहिट हैं।
हिमेश रेशमिया की फिल्म को सिंगल स्क्रीन का दर्शक मिल सकता है। मूवी में एक्शन, नाच-गाना, डायलॉग्स और पुरानी फिल्मों वाला नॉस्टैल्जिया है। सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि भले फिल्म उतनी ना चले लेकिन स्काई फोर्स की कमाई को टक्कर दे सकती है। लोग मजाक में ये भी लिख रहे हैं कि फिल्म एनिमल पार्क और पुष्पा जैसी फिल्मों से दस कदम आगे है।
फिल्म के ट्रेलर और X पर कई रिएक्शन दिख रहे हैं। इनमें कई लोग ऐसे हैं जो फिल्मों के रीसेंट ट्रेंड से बोर होकर दोस्तों के साथ फन करने के लिए बैडएस रविकुमार देखने की बात कर लिख रहे हैं। इस पर कुछ लोगों के कमेंट्स हैं कि मजाक-मजाक में ही फिल्म कमाई कर ले जाएगी। मजेदार बात है कि हिमेश ने खुद लिखा है कि लॉजिक ऑप्शनल है मतलब सिर्फ मनोरंजन के लिए मूवी है।