cm yogi adityanath attended niece s wedding in his village panchur uttarakhand he was among his family see pictures अपने गांव, अपने परिवार के बीच सीएम योगी, भतीजी की शादी में हुए शामिल; देखें तस्‍वीरें
Hindi Newsफोटोअपने गांव, अपने परिवार के बीच सीएम योगी, भतीजी की शादी में हुए शामिल; देखें तस्‍वीरें

अपने गांव, अपने परिवार के बीच सीएम योगी, भतीजी की शादी में हुए शामिल; देखें तस्‍वीरें

  • सीएम योगी आदित्‍यनाथ उत्‍तराखंड में अपनी भतीजी की शादी में शामिल हुए और नवविवाहत जोड़े को आशीर्वाद दिया। पौड़ी पहुंचे सीएम योगी ने कुछ वक्‍त अपने परिवार के साथ गुजारा। वह अपने बचपन के स्‍कूल में भी पहुंचे। सीएम हमेशा की तरह यहां भी बच्‍चों पर दुलार लुटाते नज़र आए। देखें कुछ खास तस्‍वीरें-

Ajay SinghSun, 9 Feb 2025 03:29 PM
1/7

भतीजी के मेहंदी समारोह में शामिल हुए सीएम योगी, सीएम धामी और राज्‍यपाल भी रहे मौजूद

सीएम योगी भतीजी की शादी से पहले मेहंदी समारोह में शामिल हुए। समारोह में उत्‍तराखंड के राज्‍यपाल सेवानिवृत लेफिटनेंट जनरल गुरमीत सिंह और उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने भी शिरकत की। पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत,सांसद अनिल बलूनी समेत राज्य के कई मंत्री भी समारोह में पहुंचे। इस दौरान गांव में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये थे।

2/7

सादगी से हुई सीएम योगी की भतीजी की शादी

भतीजी की शादी में सीएम योगी आदित्‍यनाथ के शामिल होने का एक वीडियो सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक्‍स पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा कि ये शादी बेहद सादगी से हुई जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए।

3/7

सीएम योगी ने बच्‍चों को किया दुलार

सीएम योगी आदित्‍यनाथ अपने गांव पंचूर में घर पर अपने एक रिश्‍तेदार की पोती के साथ खेलते हुए भी नज़र आए। उन्‍होंने बच्‍चों से कुछ देर बात की। सीएम योगी अक्‍सर बच्‍चों पर दुलार लुटाते दिखते हैं। यहां भी उनका वैसा ही रूप देखने को मिला।

4/7

बचपन के स्‍कूल में पहुंचे सीएम योगी, सीएम धामी भी रहे मौजूद

सीएम योगी आदित्यनाथ ने यमकेश्वर ब्लॉक में तीन स्कूलों राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगर, राजकीय जूनियर हाईस्कूल कांडी तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय विथ्याणी के नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगर में 5वीं कक्षा तक मेरी पढ़ाई हुई है। आज अपने बचपन के विद्यालय में आकर मुझे अपार प्रसन्नता हो रही है। विद्यालय अब नये स्वरूप और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होकर दिख रहा है।

5/7

सीएम योगी ने बच्‍चों में बांटी चॉकलेट

सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्कूली बच्चों से संवाद करते हुए उनसे देश के प्रधानमंत्री, प्रदेश के सीएम और राज्यपाल के नाम पूछे। बच्चों के नाम बताने पर वह प्रसन्न दिखे। उन्हें चॉकलेट भी बांटा। योगी ने कहा कि आज शिक्षक और समाज मिलकर शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए कार्य कर रहे हैं, जिससे सरकारी विद्यालयों का कायाकल्प हो रहा है।

6/7

सीएम योगी ने बच्‍चों को सराहा

सीएम योगी आदित्‍यनाथ और सीएम धामी के आगमन के मौके पर स्‍कूल में बच्‍चों ने सांस्‍कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्‍तुत किए। इस मौके पर सीएम योगी ने बच्‍चों की सराहना की और उन्‍हें भविष्‍य में परिवार और प्रदेश और देश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया।

7/7

सीएम योगी की उनके शिक्षक ने की तारीफ, बोले- बचपन से ही पढ़ाई में होनहार थे

बचपन के स्‍कूल में पहुंचे सीएम योगी की उनके शिक्षक राजेन्द्र सिंह रावत ने भी तारीफ की। उन्‍होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ बचपन से ही पढ़ाई और हर क्षेत्र में होनहार थे। उन्होंने अपने गुरुजी के मार्गदर्शन में शिक्षा ग्रहण की और हमेशा उत्कृष्टता की ओर अग्रसर रहे। राजेन्द्र सिंह रावत ने यह भी कहा कि योगी आदित्यनाथ की शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता और परिश्रम ही उनकी सफलता की कुंजी है। उनके व्यक्तित्व और कार्यशैली ने हमेशा प्रेरणा दी है।