सीएम योगी भतीजी की शादी से पहले मेहंदी समारोह में शामिल हुए। समारोह में उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत लेफिटनेंट जनरल गुरमीत सिंह और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शिरकत की। पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत,सांसद अनिल बलूनी समेत राज्य के कई मंत्री भी समारोह में पहुंचे। इस दौरान गांव में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये थे।
भतीजी की शादी में सीएम योगी आदित्यनाथ के शामिल होने का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा कि ये शादी बेहद सादगी से हुई जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए।
सीएम योगी आदित्यनाथ अपने गांव पंचूर में घर पर अपने एक रिश्तेदार की पोती के साथ खेलते हुए भी नज़र आए। उन्होंने बच्चों से कुछ देर बात की। सीएम योगी अक्सर बच्चों पर दुलार लुटाते दिखते हैं। यहां भी उनका वैसा ही रूप देखने को मिला।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने यमकेश्वर ब्लॉक में तीन स्कूलों राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगर, राजकीय जूनियर हाईस्कूल कांडी तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय विथ्याणी के नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठांगर में 5वीं कक्षा तक मेरी पढ़ाई हुई है। आज अपने बचपन के विद्यालय में आकर मुझे अपार प्रसन्नता हो रही है। विद्यालय अब नये स्वरूप और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होकर दिख रहा है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्कूली बच्चों से संवाद करते हुए उनसे देश के प्रधानमंत्री, प्रदेश के सीएम और राज्यपाल के नाम पूछे। बच्चों के नाम बताने पर वह प्रसन्न दिखे। उन्हें चॉकलेट भी बांटा। योगी ने कहा कि आज शिक्षक और समाज मिलकर शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए कार्य कर रहे हैं, जिससे सरकारी विद्यालयों का कायाकल्प हो रहा है।
सीएम योगी आदित्यनाथ और सीएम धामी के आगमन के मौके पर स्कूल में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस मौके पर सीएम योगी ने बच्चों की सराहना की और उन्हें भविष्य में परिवार और प्रदेश और देश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया।
बचपन के स्कूल में पहुंचे सीएम योगी की उनके शिक्षक राजेन्द्र सिंह रावत ने भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ बचपन से ही पढ़ाई और हर क्षेत्र में होनहार थे। उन्होंने अपने गुरुजी के मार्गदर्शन में शिक्षा ग्रहण की और हमेशा उत्कृष्टता की ओर अग्रसर रहे। राजेन्द्र सिंह रावत ने यह भी कहा कि योगी आदित्यनाथ की शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता और परिश्रम ही उनकी सफलता की कुंजी है। उनके व्यक्तित्व और कार्यशैली ने हमेशा प्रेरणा दी है।