Hindi NewsफोटोकरियरTop 5 UPSC Tips: विकास दिव्यकीर्ति की ये 5 UPSC टिप्स करें फॉलो, सीधे IAS के लिए होगा सिलेक्शन

Top 5 UPSC Tips: विकास दिव्यकीर्ति की ये 5 UPSC टिप्स करें फॉलो, सीधे IAS के लिए होगा सिलेक्शन

  • Vikas Divyakirti Tips to Crack UPSC: विकास दिव्यकीर्ति सर ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने के लिए छात्रों को अनेक टिप्स दिए हैं, जिससे छात्र यूपीएससी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं और इन टॉप 5 टिप्स को फॉलो कर यूपीएससी एग्जाम आसानी से क्रैक कर सकते हैं।

PrachiWed, 19 Feb 2025 07:42 PM
1/6

विकास दिव्यकीर्ति की ये 5 UPSC टिप्स करें फॉलो

सोशल मीडिया पर यूपीएससी के फेमस टीचर डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति सर ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने के लिए छात्रों को अनेक टिप्स दिए हैं, जिससे छात्र यूपीएससी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं और टिप्स को फॉलो कर यूपीएससी एग्जाम आसानी से क्रैक कर सकते हैं।

2/6

Tips for UPSC: छात्र लेखन अभ्यास करें

विकास दिव्यकीर्ति सर का मानना है कि परीक्षार्थियों को यूपीएससी मेंस परीक्षा के लिए उत्तर लिखने की ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करनी चाहिए। इससे न केवल उनकी उत्तर लिखने की स्पीड बढ़ेगी, ब्लकि वे परीक्षा में एक बेहतर उत्तर लिखेंगे।

3/6

Tips for UPSC: पढ़ाई के लिए टाईम टेबल बनाएं

डॉ. विकास दिव्यकीर्ति का मानना है कि अभ्यर्थियों को यूपीएससी परीक्षा के लिए रोज 8 से 10 घंटे पढ़ाई करनी चाहिए। नए अभ्यर्थियों के लिए 6 से 7 घंटे पढ़ाई करना ही पर्याप्त हो सकता है। अगर आप यूपीएससी के सीरियस एस्पिरेंट हैं तो आपको ज्यादा से ज्यादा समय पढ़ाई को देना चाहिए।

4/6

Tips for UPSC: पढ़ाई और लेखन में संतुलन बनाएं

डॉ. दिव्यकीर्ति कहते हैं कि उम्मीदवारों के लिए जितना पढ़ना जरूरी है उतना ही लिखना भी जरूरी है। यूपीएससी की तैयारी एनसीईआरटी (NCERT) किताबों से करनी चाहिए।

5/6

Tips for UPSC: उत्तर में तथ्यों को लिखें

अभ्यर्थी जब भी उत्तर लिखने का अभ्यास करें तो वे इस बात पर ध्यान दें कि उत्तर में ज्यादा से ज्यादा फैक्ट या तथ्यों को लिखें। अपने उत्तर को स्पष्ट और प्रभावी बनाएं।

6/6

Tips for UPSC: ट्रिपल 8 फार्मूले को अपनाएं

विकास दिव्यकीर्ति सर यूपीएससी की तैयारी करने के लिए ट्रिपल 8 फार्मूले को अपनाने की सलाह देते हैं। छात्रों को 8 घंटे सोना चाहिए, 8 घंटे पढ़ना चाहिए और 8 घंटे मौज-मस्ती करनी चाहिए।