गौतम बुद्ध जयंती की सफलता को किया मंथन
Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। गौतम बुद्ध जन्मोत्सव समिति की बैठक रविवार को हसनपुर गैस एजेंसी पर हुई। आगामी 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गौतम बुद्ध जयंती धू

गौतम बुद्ध जन्मोत्सव समिति की बैठक रविवार को हसनपुर गैस एजेंसी पर हुई। आगामी 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गौतम बुद्ध जयंती धूमधाम से मनाने के साथ-साथ विचार गोष्ठी कार्यक्रम की सफलता को रणनीति तय की गई। अखिल भारतीय आंबेडकर युवक संघ के अध्यक्ष रामवीर सिंह ने कहा कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बुद्ध जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। विचार गोष्ठी कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा गौतम बुद्ध के जीवन परिचय पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला जायेगा और उनके जीवन संघर्ष पर व्यापक चर्चा की जायेगी। गौतम बुद्ध जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष दिनेश गौतम ने बताया कि विचार गोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी, अति विशिष्ट अतिथि उदयगिरि गोस्वामी जिलाध्यक्ष भाजपा, पूर्व विधायक हरपाल सिंह, समाजसेवी इक्तेदार उल्ला खां, विशिष्ट अतिथि शेर सिंह बौद्ध, चंद्रपाल सिंह सैनी, मुख्य वक्ता डा. टीपी सिंह होंगे। विचार गोष्ठी कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन राजपाल सैनी करेंगे। इस मौके पर संजय सहदेव, करणवीर सिंह, अरविंद अन्ना पूर्व सभासद, जगवीर सिंह मौर्य, रोहताश सिंह उर्फ डब्लू, महीपाल सिंह, रूपराम सिंह, लवी सागर, संतराम सिंह, मुकुल सागर, पवन राज जाटव, कपिल कुमार उर्फ कालू, मयंक प्रताप, दिनेश कुमार जाटव, अजब सिंह एडवोकेट, सुरेश सिंह, अतर सिंह नेताजी, नवाब सैफी, रोबिन त्यागी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।