Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsAuto Driver Breaks Railway Gate Nearly Causes Major Accident in Indara

आटो की टक्कर से टूटा रेलवे फाटक, चालक फरार

Mau News - इंदारा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी फाटक पर एक तेज रफ्तार ऑटो चालक ने बंद रेलवे फाटक को तोड़कर फरार हो गया। रेलवे कर्मचारियों ने तत्परता से मालगाड़ी को क्रास कराया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। आरपीएफ ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊMon, 28 April 2025 02:23 AM
share Share
Follow Us on
आटो की टक्कर से टूटा रेलवे फाटक, चालक फरार

इंदारा (मऊ)। इंदारा-वाराणसी रेलवे मार्ग इंदारा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी फाटक 4सी स्पेशल पर मालगाड़ी गुजारने के लिए बंद फाटक को तेज रफ्तार ऑटो चालक रेलवे फाटक तोड़कर फरार हो गया। आनन-फानन में रेलवे विभाग के अधिकारियों और कर्मियों ने स्लाइडर बूम लगाकर मालगाड़ी को क्रास कराया। रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों की तत्परता से एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। घटना के बाबत आरपीएफ थाने में अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन की जा रही है। इंदारा-वाराणसी रेलवे मार्ग इंदारा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी फाटक 4सी स्पेशल पर रविवार सुबह लगभग 10.30 बजे मऊ से इंदारा की ओर गुजरने वाली मालगाड़ी को क्रास कराने को लेकर रेलवे फाटक बंद किया गया था। इसी दौरान अचानक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर रेलवे फाटक के गेट को तोड़ते हुए ऑटो संग फरार हो गया। इस बीच रेलवे फाटक टूटते ही हड़कंप मच गया। घटना के बाबत बाद गेटमैन ने इंदारा स्टेशन प्रभारी अधीक्षक को सूचना दी। सूचना मिलते ही रेलवे विभाग की टीम के अधिकारी और कर्मचारी तकनीशियनों के दल के साथ मौके पर पहुंच गए। तत्काल रेलवे कर्मचारियों ने स्लाइडर बूम लगाकर फाटक को बंद किया। स्लाइडर बूम लगाने के बाद मऊ से इंदारा को जाने वाली मालगाड़ी को क्रास कराया गया। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेलवे विभाग की तकनीशियनों की टीम ने रेलवे फाटक की मरम्मत करके दुरुस्त किया। उधर, आरपीएफ की टीम ने रेलवे फाटक तोड़ने वाले फरार ऑटो चालक धर-पकड़ के लिए सघन अभियान शुरू कर दिया है। आरपीएफ उपप्रभारी रामनयन एवं मऊ आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर इन्द्रजीत यादव ने बताया फरार अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ऑटो चालक की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ट्रेन का आवागमन प्रभावित नहीं हुआ

इंदारा-वाराणसी रेलवे मार्ग इंदारा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी फाटक 4सी पर मालगाड़ी गुजारने के लिए बंद किया गया था। इस दौरान अचानक अज्ञात ऑटो चालक ने रेलवे फाटक को ठोकर मार दिया। मालगाड़ी को स्लाइडर बूम लगाकर क्रास करा दिया है, जिससे किसी भी ट्रेन का आवागमन प्रभावित नहीं हुआ है। रेलवे फाटक को भी तकनीशियनों की टीम ने फाटक की मरम्मत करके दुरुस्त कर दिया है।

अशोक कुमार, जनसम्पर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें