स्टेशन का नाम नयनपुर लक्ष्मीपुर रखने की मांग, भवन निर्माण कार्य में बरती जाय पारदर्शिता
आक्रोशित ग्रामीणों ने लक्ष्मीपुर स्टेशन पर रविवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने स्टेशन भवन के निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया और कई मांगें रखीं, जैसे संपर्क पथ और रेलवे स्टेशन का नाम बदलना। यदि एक...

विभिन्न मांगों के समर्थन में आक्रोशित लोगों ने लक्ष्मीपुर स्टेशन पर किया प्रदर्शन आक्रोशित ग्रामीण स्टेशन भवन के निर्माण कार्य में गड़बड़ी का लगा रहे थे आरोप
कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि
विभिन्न मांगों के समर्थन में आक्रोशित लोगों ने रविवार को अररिया-गलगलिया रेलखंड स्थित लक्ष्मीपुर स्टेशन पर प्रदर्शन किया। ये ग्रामीण स्टेशन भवन के निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लगाया रहे थे। इसके इन लोगों की मुख्य मांगों में डोम टोला से डोरिया जाने वाली मुख्य सड़क में ब्रिज संख्या 65 से स्टेशन तक संपर्क पथ बनाने, रेलवे स्टेशन का नाम नयनपुर लक्ष्मीपुर रखने, ब्रिज संख्या 63 से 65 तक संपर्क पथ बनाने, रेलवे स्टेशन पर रैक पाउंट बनाने आदि शामिल था। प्रर्शनकािारयों शामिल भाजपा नेता प्रदीप यादव, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत यादव, भारतेन्दू झा, रिकाश यादव, विपिन यादव, बिनोद यादव, कार्तिक चन्द्र ऋषिदेव, अमोद यादव, नारायाण प्रसाद यादव, उमेश राम, विकास यादव, प्रमोद यादव राजेश झा, कन्हैया यादव, महानन्द राम, श्रवण राम, बाबु लाल यादव, सागर कुमार, संतोष यादव, गयानन्द यादव, अरुण यादव, कारे राम आदि ने बताया कि रेलवे स्टेशन के बन रहे भवन में काफी अनियमितता बरती जा रही है। भवन में गुणवत्ता को ताक पर रख कर काम किया जा रहा है। यही कारण है कि स्टेशन शुरु होने से पहले ही भवन कई जगहों पर क्रेक कर गया है। इसकी जांच होनी चाहिए। इन लोगों ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर यदि उनकी मांगे नहीं मानी गयी तो आन्दोलन करने को बाध्य होंगे। इधर रेलवे के सहायक अभियंता आर के भगत ने कहा कि ग्रामीणों के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। वरीय पदाधिकारी को आवेदन के बारे में जानकारी दी जाएगी। वरीय पदाधिकारी के निर्देश के बाद ही अगे्रत्तर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।