महाराष्ट्र के जालना गांव में जन्में अंसार शेख भारत के सबसे युवा आईएएस अफसर थे। अंसार के पिता एक ऑटो चालक हैं। बचपन में उन्होंने बहुत ही मुश्किल समय देखा है, लेकिन तामाम परेशानियों के बीच यूपीएससी परीक्षा शानदार तरीके से पास कर आईएएस अधिकारी हैं।
अंसार ने पहले ही प्रयास में 2015 में यूपीएससी फाइनल रिजल्ट में 361वीं रैंक हासिल कर देश के सबसे युवा आईएएस अफसर बनने का खिताब हासिल किया था। यूपीएससी में सफलता पाने के वक्त अंसार की उम्र महज 21 वर्ष थी।
अंसार के पिता की तीन बीवियां हैं और वह दूसरी बीवी से बेटे हैं। उनकी दो बहनों की शादी बेहद कम उम्र 14 और 15 साल में कर दी गई। पिता उनकी मां को कई बार पीटा भी करते थे।
अंसार शेख ने पुणे के फर्ग्यूसन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री ली। ग्रेजुएशन के दौरान उन्होंने 73 फीसदी अंक हासिल किए। अंसार शेख बताते हैं कि उन्होंने यूपीएससी के लिए रोजाना 12 से 13 घंटे पढ़ाई की थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वर्तमान में, आईएएस ऑफिसर अंसार शेख पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में एडीएम के रूप में कार्यरत हैं। वे सोशल पर भी बहुत लोकप्रिय हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 3.43 लाख फॉलोअर्स हैं।