बिहार बोर्ड के 12वीं के स्टूडेंट्स अब यूजी कोर्स में एडमिशन लेंगे। इसको लेकर आपको पता होना चाहिए कि बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आने के बाद आपको सीयूईटी एग्जाम देना होगा। खासकर अगर आप नीचे दी गई लिस्ट वाली यूनवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो। देश की तमाम टॉप यूनिवर्सिटीज में एडमिशन अब सीयूईटी के जरिए ही मिलता है। इसमें बिहार की भी कुछ यूनिवर्सिटी जैसे सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार और महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी शामिल हैं।
इसके अलावा अगर आप दिल्ली यूनिवर्सिटी हो या जेएनयू, बीएचयू, एएमयू, जामिया मिल्लिया इस्लामिया में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आपको सीयूईटी देना होगा। आपको बता दें कि तमाम सेंट्रल यूनिवर्सिटीज से लेकर स्टेट यूनिवर्सिटी,और प्राइवेट यूनिवर्सिटी तक सीयूईटी एडमिशन प्रक्रिया में हिस्सा लेती हैं। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी और पीजी दोनों के लिए लिया जाता है। अभी इसके लिए आवेदन खत्म हो गए हैं।
इस परीक्षा की बात करें तो सीयूईटी परीक्षा में कुल मिलाकर 37 विषय हैं। इसके अलावा आप 13 भारतीय भाषाओं में परीक्षा दे सकते हैं। जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, असमिया, बांग्ला, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, उड़िया, तेलुगु, तमिल और उर्दू शामिल है। CUET एक कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होगी।
सीयूईटी यूजी के जरिए एडमिशन लेने वाली सेंट्रल यूनिवर्सिटीज हैं 1. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) 2. असम यूनिवर्सिटी (Assam University) 3. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी (Babasaheb Bhimrao Ambedkar University) 4. बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (Banaras Hindu University) 5. सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी (Central Sanskrit University) 6. सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी ऑफ आंध्र प्रदेश 7. सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ आंध्र प्रदेश (Central University of Andhra Pradesh) 8. सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ गुजरात (Central University of Gujarat) 9. सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा (Central University of Haryana) 10. सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हिमाचल प्रदेश (Central University of Himachal Pradesh) 11. सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू (Central University of Jammu) 12. सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड (Central University of Jharkhand) ज्यादा जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।