Hindi NewsगैलरीकरियरSuccess Story: मिस इंडिया फाइनलिस्ट से UPSC क्रैक करने का सफर, जानें IFS ऑफिसर ऐश्वर्या श्योराण की कहानी

Success Story: मिस इंडिया फाइनलिस्ट से UPSC क्रैक करने का सफर, जानें IFS ऑफिसर ऐश्वर्या श्योराण की कहानी

  • IFS Aishwarya Sheoran: यूपीएससी को हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इसे पास करने के लिए अभ्यर्थियों वर्षों मेहनत करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐश्वर्या श्योराण ने सिर्फ 10 महीने की तैयारी में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी। 

PrachiSun, 5 Jan 2025 08:58 PM
1/6

<p>आईएफएस ऑफिसर ऐश्वर्या श्योराण</p>

यूपीएससी को हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इसे पास करने के लिए अभ्यर्थियों वर्षों मेहनत करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐश्वर्या श्योराण ने सिर्फ 10 महीने की तैयारी में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी।

2/6

&nbsp;ब्यूटी विद ब्रेन

ब्यूटी विद ब्रेन की मिसाल हैं आईएफएस ऑफिसर ऐश्वर्या श्योराण। ऐश्वर्या श्योराण को साल 2018 में अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी में 93वें रैंक हासिल हुई थी।

3/6

ऐश्वर्या श्योराण मिस इंडिया फाइनलिस्ट

ऐश्वर्या श्योराण मिस इंडिया फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं। 2014 में वे क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस बनीं। इसके बाद वे मिस इंडिया फेमिना बनीं।

4/6

&nbsp;यूपीएससी के लिए मॉडलिंग करियर छोड़ा

ऐश्वर्या श्योराण ने यूपीएससी की तैयारी के लिए अपना मॉडलिंग करियर छोड़ दिया था और उन्होंने सिर्फ 10 महीनों की तैयारी में यूपीएससी एग्जाम क्रैक किया था।

5/6

12वीं में किया था टॉप&nbsp;

ऐश्वर्या दिल्ली की रहने वाली हैं। वे बचपन से ही पढ़ाई में बहुत होशियार थीं। उन्होंने दिल्ली के चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल से पढ़ाई की है। उन्होंने बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में 97.5 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया था। इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया था।

6/6

यूपीएससी के लिए &nbsp;10-12 घंटे की पढ़ाई

ऐश्वर्या ने बताया कि उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा के लिए बहुत ही सख्त टाईम टेबल फॉलो किया था। वे रोजाना 10-12 घंटे पढ़ाई करती थीं और उन्होंने एनसीईआरटी एवं स्टैंडर्ड किताबों से पढ़ाई की थी।