पटना में विजयादशमी के मौके पर रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले दहन किए गए।
गांधी मैदान में शनिवार को आयोजित रावण दहन के कार्यक्रम में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत अन्य नेता मौजूद रहे।
पटना के गांधी मैदान में दशहरा के मौके पर रावण के पुतले का दहन करने से पहले सोने की लंका को भी जलाया गया। रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतलों के साथ सोने की लंका की झांकी भी बनाई गई थी।
विजयादशमी के दौरे पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और सीएम नीतीश कुमार ने भगवान श्रीराम का फूल माला से स्वागत किया और फिर उनकी आरती उतारी।
गांधी मैदान में रावण के विशाल पुतले की वहां मौजूद लोगों ने फोटो अपने मोबाइल में क्लिक की। दर्शक जलते हुए रावण के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आए।
पटना के गांधी मैदान में इस विजयादशमी के मौके पर रावण के 80 फीट के पुतले का दहन किया गया। वहीं, मेघनाद के पुतले की ऊंचाई 75 फीट और कुंभकर्ण की 70 फीट रही।
गांधी मैदान में आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। पूरे ग्राउंड में हर तरफ भीड़ नजर आई। बताया जा रहा है कि करीब एक लाख लोगों ने रावण दहन देखा।