Hindi NewsगैलरीबिहारRavan Dahan Patna: नीतीश ने चलाया तीर, गांधी मैदान में धूं-धूंकर जलने लगा 80 फीट का रावण

Ravan Dahan Patna: नीतीश ने चलाया तीर, गांधी मैदान में धूं-धूंकर जलने लगा 80 फीट का रावण

बिहार की राजधानी पटना में विजयादशमी 2024 के मौके पर 80 फीट का रावण का पुतला जलाया गया। गांधी मैदान में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत अन्य नेताओं ने धनुष-तीर चलाकर रावण दहन की शुरुआत की।

Jayesh JetawatSat, 12 Oct 2024 08:11 PM
1/7

पटना में धूं-धूंकर जला रावण, सीएम नीतीश ने चलाया तीर

पटना में विजयादशमी के मौके पर रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले दहन किए गए।

2/7

राज्यपाल, नीतीश और सम्राट ने की कार्यक्रम की शुरुआत

गांधी मैदान में शनिवार को आयोजित रावण दहन के कार्यक्रम में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

3/7

रावण के पुतले से पहले जली सोने की लंका

पटना के गांधी मैदान में दशहरा के मौके पर रावण के पुतले का दहन करने से पहले सोने की लंका को भी जलाया गया। रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतलों के साथ सोने की लंका की झांकी भी बनाई गई थी।

4/7

नीतीश और राज्यपाल ने उतारी श्रीराम की आरती

विजयादशमी के दौरे पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और सीएम नीतीश कुमार ने भगवान श्रीराम का फूल माला से स्वागत किया और फिर उनकी आरती उतारी।

5/7

जलते रावण के साथ सेल्फी लेने लगे लोग

गांधी मैदान में रावण के विशाल पुतले की वहां मौजूद लोगों ने फोटो अपने मोबाइल में क्लिक की। दर्शक जलते हुए रावण के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आए।

6/7

80 फीट का रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के भी विशाल पुतले

पटना के गांधी मैदान में इस विजयादशमी के मौके पर रावण के 80 फीट के पुतले का दहन किया गया। वहीं, मेघनाद के पुतले की ऊंचाई 75 फीट और कुंभकर्ण की 70 फीट रही।

7/7

रावण देखने उमड़ी भीड़

गांधी मैदान में आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। पूरे ग्राउंड में हर तरफ भीड़ नजर आई। बताया जा रहा है कि करीब एक लाख लोगों ने रावण दहन देखा।