Neglected Bridge in Thanail Village Causes Anger Among Locals पांच दशक पहले बना पुल हादसों को दे रहा दावत, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsNeglected Bridge in Thanail Village Causes Anger Among Locals

पांच दशक पहले बना पुल हादसों को दे रहा दावत

Banda News - र्जर पुल बदौसा,संवाददाता। विकास खंड नरैनी के थनैल गांव में 50 वर्ष पहले बना पुल जर्जर होकर हादसों को दावत दे रहा है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाTue, 29 April 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on
पांच दशक पहले बना पुल हादसों को दे रहा दावत

बदौसा,संवाददाता। विकास खंड नरैनी के थनैल गांव में 50 वर्ष पहले बना पुल जर्जर होकर हादसों को दावत दे रहा है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने जिम्मेदारों पर बेपरवाही का आरोप लगाते हुए पुल के निर्माण की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि जिम्मेदार अनहोनी के इंतजार में हैं। नरैनी ब्लाक क्षेत्र के थनैल ग्राम पंचायत के ग्रामीणों के आवागमन के लिए एक पुल ही साधन है। ग्रामीणों की माने तो लगभग 50 वर्ष पहले नहर में विभाग द्वारा पुल बनाया गया था, जो अब वर्तमान में पूरी तरह से जर्जर हो चुका है, जो कभी भी दुघर्टनाग्रस्त हो सकता है। समाज सेवी अधिवक्ता अवनीश तिवारी ने बताया कि उक्त जर्जर हो चुके पुल के जीर्णोद्धार के लिए क्षेत्रीय विधायक सहित तहसील दिवस और जनपद के आला अधिकारियों से जर्जर पुल के निर्माण की मांग लिखित और मौखिक रूप से कर चुके है। इसके बावजूद अधिकारी सिर्फ आश्वाशन ही देते है। ग्रामीण आनंद द्विवेदी,विक्रम सिंह,फूलचन्द्र,अर्जुन यादव ने बताया कि प्रशानिक नुमाइंदे अगर इसी तरह आँख बंद किए रहेंगे तो हम ग्रामीणों को धरना और प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। ग्राम प्रधान श्रीपाल संत ने बताया कि इस जर्जर पुल से कई गांवों के सैकड़ों लोगों का रोज आना जाना बना रहता है इसके साथ ही बड़ी संख्या में ट्रैक्टर और चौपहिया वाहन निकलते रहते है। उक्त जर्जर पुल से आवागमन के दौरान कोई बड़ा हादसा होता है तो प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार होगा। बताया कि यही हाल दूसरे पुल का भी है। ग्रामीणों में प्रशानिक अनदेखी को लेकर आक्रोश व्याप्त है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।