पटना में तेज बारिश से भीगी सड़कें
मंगलवार को बिहार के कई जिलों में मौसम बिगड़ गया। राजधानी पटना में जनजीवन प्रभावित हो गया। बारिश होने से मौसम में ठंडक आई है, इससे दिन में हो रही तपिश से राहत जरूर मिली है।
पटना एयरपोर्ट पर रनवे के पास चल मंगलवार को ठनका गिरा। इसकी चपेट में आने से एक निर्माण कार्य की कंपनी से जुड़े सुपरवाइजर की मौत हो गई।
मौसम विभाग ने पटना, जहानाबाद, नवादा समेत आसपास के इलाकों में मंगलवार को बारिश, आंधी, वज्रपात और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया। अन्य जिलों में भी येलो अलर्ट है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बिहार में 21 मार्च तक बारिश के आसार हैं। बुधवार को भी पटना समेत पूर्वी, दक्षिणी एवं उत्तर-पूर्वी बिहार के कई जिलों में आंधी-बारिश और वज्रपात की आशंका जताई गई है।
बिहार में 22 मार्च से मौसम के फिर बदलने के आसार हैं। गुरुवार से राज्य में आंधी-बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। इसके बाद अधिकतर जिलों में मौसम साफ हो जाएगा। इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होने की आशंका है।
बेमौसम बारिश होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। मौसम विभाग ने बूंदाबांदी के साथ ओले गिरने की भी चेतावनी जारी की है। इससे रबी की फसल को नुकसान पहुंच सकता है।