अभ्यर्थी एलपीए और तकनीशियन की सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे थे।
रेलवे प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है।
अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को देखते हुए राजधानी की सड़कों पर पुलिसबल की तैनाती कर दी गई।
बाजार समिति पर नहर पर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थी पहुंचे। पुलिस की अधिक संख्या की वजह से छात्र इधर-उधर भागने लगे।
हजारों अभ्यर्थियों के सड़क पर उतरने के कारण घंटों जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
लंगरटोली चौराहा के पास आंदोलन कर रहे अभ्यर्थी को पुलिा ने रोक दिया और उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया गया।
पुलिस की मौजूदगी में ही अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए हजारों अभ्यर्थी गांधी मैदान की ओर निकल गए।
अभ्यर्थियों का सीधा कहना था कि 6 वर्ष में सिर्फ 6 हजार रिक्तियां दी जा रही हैं तो हरवर्ष रेलवे नौकरी देगा इसकी क्या गारंटी है।