पटना में मॉनसून ने दस्तक दे दी है। गुरुवार पटना शहर और आसपास के इलाकों में दोपहर बाद तेज बारिश हुई।
पटना में मॉनसून की पहली बारिश के बाद सड़कों पर पानी जमा हो गया। इससे राहगीरों और वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पटना के गार्डिनर अस्पताल के बाहर बारिश के बाद पानी भर गया। इससे अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए दिक्कत हो गई।
मॉनसून की पहली बारिश में पटना की जल निकासी व्यवस्था की पोल खुल गई। पटना की सड़कों पर पानी की निकासी के उचित इंतजाम नहीं दिखे। गांधी मैदान, मिलर स्कूल, आयकर गोलंबर समेत अन्य इलाकों में जलजमाव हुआ।
गुरुवार को हुई बारिश के बाद पटना के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।
मौसम विभाग ने 29 जून से 2 जुलाई तक, चार दिन पटना समेत पूरे बिहार मॆं झमाझम बारिश की संभावना जताई है।