घर का मुख्य दरवाजा सिर्फ एंट्री प्वाइंट नहीं है, यह आपके घर में खुशियां और समृद्धि आने का भी जरिया है। इसलिए घर के मुख्य दरवाजे से जुड़े ये वास्तु टिप्स आपको पता होने चाहिए। यहां जानें आपके घर में एंट्री प्वाइंट कैसा होना चाहिए, किस दिशा में होना चाहिए और इस जगह क्या नहीं होना चाहिए।
आपका मुख्य द्वार इस तरह का होना चाहिए कि वहां पर्याप्त और अच्छी जगमगाहट हो। इससे आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी रहती है। मुख्य द्वार के आसपास का दरवाजे के पास जूतों का ढेर, कूड़ेदान या टूटी हुई वस्तुएं नहीं होनी चाहिए, इससे नेगेटिव एनर्जी घर आती है।
दरवाजे पर ओम, स्वस्तिक बनाने चाहिए या फिर घर के बाहर रंगोली डिजाइन बनाना चाहिए, इससे घर में सुख समृद्धि और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है।
मुख्य द्वार घर का सबसे बड़ा और प्रमुख द्वार होना चाहिए। इसलिए यह बड़ा, मजबूत और सुंदर होना चाहिए। यहां पर शाम को दीपक जलाने से मां लक्ष्मी का भी आशीर्वाद मिलता है।
सुनिश्चित करें कि मुख्य द्वार के ठीक सामने कोई पेड़, खंभा या खंभा न हो, क्योंकि ये एनर्जी के आने में रुकावटें पैदा करते हैं। यह साफ सुथरा और बिना किसी रूकावट के होना चाहिए ।