Hindi Newsगैलरीपंचांग-पुराणवास्तु के ये छोटे-छोटे टिप्स, बड़ा बदलाव लाएंगे आपकी लाइफ में

वास्तु के ये छोटे-छोटे टिप्स, बड़ा बदलाव लाएंगे आपकी लाइफ में

  • रोज की लाइफ में कुछ ऐसे वास्तु के उपाय करने से आपकी लाइफ में बड़ा अंतर आ सकता है। ऐसा कहा जाता है कि वास्तु के इन उपायों से लाइफ में आ रही परेशानियां दूर होती हैं। 

Anuradha PandeyFri, 28 Feb 2025 10:29 AM
1/6

रोज की लाइफ के वास्तु उपाय

रोज की लाइफ में कुछ ऐसे वास्तु के उपाय करने से आपकी लाइफ में बड़ा अंतर आ सकता है। ऐसा कहा जाता है कि वास्तु के इन उपायों से लाइफ में आ रही परेशानियां दूर होती हैं। आइए जानते हैं कौन से वास्तु टिप्स आपकी भी लाइफ बदलेंगे।

2/6

 गंदे कपड़ों को कहां रखें

गंदे व उतारे हुए कपड़े शयनकक्ष में न रखें, ऐसा कहा जाता है कि इससे घर में नकारात्मकता बढ़ती है। इसलिए गंदे कपड़ों को हमेशा मशीन में डालें। इसी तरह जूतों को भी घर से बाहर रखें। आप रसोई में कम-से-कम एक समय का भोजन करें तथा भोजन झूठा बिलकुल न छोड़ें।

3/6

चादर सप्ताह में दो बार बदलें

अपने शयन कक्ष की चादर सप्ताह में कम-से-कम दो बार अवश्य बदलें। इसके अलावा रात को पैरों को धोकर सोएं। इससे आप दिनभर की नेगेटिविटी को बाहर धोकर दूर कर देते हैं। गुरुवार को कभी भी कर्ज न लें वरना उतरने में मुश्किल आ सकती है।

4/6

गंगाजल का सेवन प्रतिदिन करना अच्छा रहता है

गंगाजल का सेवन प्रतिदिन करना अच्छा रहता है। ऐसा कहा जाता है कि अमावस्या और पूर्णिमा पर तो गंगा जल से स्नान या पवित्र नदी में स्नान र दान करना चाहिए, लेकिन रोज भी गंगा जल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

5/6

सुबह गाय की रोटी

आप सुबह को प्रतिदिन तीन रोटी बनाएं, एक गाय की, एक कौए की और एक कुत्ते की। इन्हें अपनी सुविधा के अनुसार भावना करके बाहर कहीं भी रख दें। पहले के समय में ऐसा किया जाता था और जीवन में लोगों के सुख शांति रहती थी।

6/6

पितृों के निमित जल में काले तिल डालकर अर्पण करें

प्रत्येक अमावस्या अपने पितृों के निमित जल में काले तिल डालकर अर्पण करें। ऐसा करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और जीवन में सभी खुशियां देकर जाते हैं। दरअसल हम अपने पितृों के कारणही हैं और उनको हमे हर अच्छे मौके पर भी याद करना चाहिए।