Hindi NewsBihar NewsGaya NewsMadh Cooperative Bank Launches Recovery Campaign for 34 Crore Dues in Gaya

बकाये रुपये की वसूली को लेकर को- ऑपरेटिव बैंक ने शुरू किया सर्टिफिकेट केस अभियान

जिले में बकायेदारों के घर पहुंचकर मगध सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के कर्मी दे रहे

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 28 Feb 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
बकाये रुपये की वसूली को लेकर को- ऑपरेटिव बैंक ने शुरू किया सर्टिफिकेट केस अभियान

दी मगध को-ऑपरेटिव बैंक गया ने अपने बकाये राशि की वसूली के लिए बकायेदारों पर सर्टिफिकेट केस करने और नोटिस चिपकाने का विशेष अभियान शुरू किया है। इसके तहत जिले में बकायेदारों के घर दी मगध सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अधिकारी व कर्मी नोटिस देने पहुंच रहे हैं। इस अभियान का नेतृत्व बैंक के प्रबंध निदेशक निकेश कुमार व नोडल अधिकारी विजय कुमार सिंह कर रहे हैं। विभागीय सूत्रों ने बताया कि बैंक का पैक्स प्रबन्धकों पर करीब 34 करोड़ रुपये बकाया बकाया है जिसे वसूली के लिए विशेष अभियान में अधिकारी व कर्मचारी जुट गए हैं। वर्ष 2010-11 से लेकर वर्ष 2023-24 तक गया सहित जहानाबाद,अरवल जिले के पैक्स लाभुकों के बीच राशि बकाया है। धान खरीद के लिए पैक्स को दिए गए राशि के एवज में चावल जमा नहीं कर राशि का गबन कर लिए जाने के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है। बताता गया कि किसानों से धान खरीद के लिए दी मगध को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा दिये गए राशि एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) हो गया है। बताया गया कि सरकार ने गारंटी ली थी कि धान खरीद के लिए पैक्स को राशि दिया जाय। राशि को वापस कराया जाएगा। लेकिन अभी तक करीब 34 करोड़ रुपये बकाया राशि को वसूली में बैंक को पसीने छूट रहे हैं। दी मगध सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. गया के प्रबंध निदेशक ने सभी प्रबंधक ,प्रभारी शाखा प्रबंधक ,पदाधिकारी ,कर्मी को निर्देश दिया कि एनपीए वसूली में तेजी लाएं। साथ ही संबद्ध किये गये पैक्सों से शत प्रतिशत वसूली में तेजी लाने, डिफॉल्टर पैक्स से एनएपी वसूली के क्रम में शाखा प्रबंधक यह सुनिश्चित करेंगें कि सभी समिति के केसीसी ऋणीयों से भी संपर्क स्थापित कर ऋण की वसूली की जाय। ऋण वसूली के लिए बैंक शाखा में संघारित अभिलेख की डुप्पलिकेट कॉपी अपने पास रखें। शाखा स्तर पर किये गये कार्यवाई की समीक्षा भी करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें