Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsKashipur Lawyers Demand Withdrawal of Online Registration Order from Uttarakhand Government

अधिवक्ताओं ने सीएम के नाम महापौर को सौंपा ज्ञापन

र एसोसिएशन के अधिवक्तओं ने राज्य सरकार के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (वर्चुअल रजिस्ट्री) का आदेश वापस लिए जाने की मांग को लेकर महापौर दीपक बाली को सीएम के नाम

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरFri, 28 Feb 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ताओं ने सीएम के नाम महापौर को सौंपा ज्ञापन

काशीपुर संवाददाता। बार एसोसिएशन के अधिवक्तओं ने राज्य सरकार के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (वर्चुअल रजिस्ट्री) का आदेश वापस लेने की मांग को लेकर महापौर दीपक बाली को सीएम के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। उन्होंने इसे जल्द निरस्त करने की मांग उठाई है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (वर्चुअल रजिस्ट्री) के विरोध में बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ता पिछले कई दिनों से आंदोलित हैं। शुक्रवार को बार के पदाधिकारियों ने महापौर दीपक बाली से मिलकर उन्हें सीएम के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि अधिवक्ताओं के जो संवैधानिक अधिकार भारतीय संविधान में उनको मिले हैं। उन्हें इस आदेश की आड़ में खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है और अधिवक्ताओं को बेरोजगार किया जा रहा है। उत्तराखंड सरकार द्वारा बैनामे, वसीयत, विवाह पंजीकरण आदि को ऑनलाइन करने का जो आदेश दिया गया है। इस आदेश से वकीलों के विधि व्यवसाय को बड़ी हानि होगी। साथ ही लिपिक, कातिब अन्य कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे। ज्ञापन देने वालों में बार के अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे, विजय चौहान, सूरज कुमार, सतपाल बल, पवन कुमार, उस्मान मलिक, राजेंद्र सैनी, नीरज चौहान, प्रभुजोत कालरा, संजय भारद्वाज, सुधीर चौहान, मोहम्मद नूर, अर्पित कुमार, संतोष श्रीवास्तव, यामीन सिद्दीकी, अशरफ सिद्दीकी, अक्षय नायक आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें