Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsMLC Angad Singh Raises Concerns Over Damaged Katka Nala Bridge in Ramnagar

कटका नाला पुलस का मामला विधान परिषद में उठा

Barabanki News - रामनगर में चौकाघाट मरका मऊ मार्ग पर कटका नाला पुल एक साल से क्षति ग्रस्त है। विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह ने इस मुद्दे को उठाते हुए बताया कि यह पुल मेले के दौरान यातायात के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीFri, 28 Feb 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
कटका नाला पुलस का मामला विधान परिषद में उठा

रामनगर। एक साल पहले चौकाघाट मरका मऊ मार्ग पर बने कटका नाला पुल के क्षति ग्रस्त होने के बाद उसे अब तक सही न कराए जाने पर विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह ने बिधान परिषद में सवाल उठाया है। उन्होंने सदन का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि तहसील रामनगर में मरकामऊ चौकाघाट मार्ग के कटका नाला पर स्थित लघु सेतु काफी समय से क्षति ग्रस्त है। रामनगर स्थित पौराणिक महादेवा तीर्थ स्थल में लगने वाले मेले को लेकर बांदा-बहराइच मार्ग पर यातायात को रामनगर से बाराबंकी के मध्य बन्द कर दिया जाता है। ऐसे में उक्त कटका पुल से ही वाहन निकलते थे। मगर उक्त मार्ग पर जर्जर पुल पर भारी वाहनों का आवागमन बंद है। एमएलसी ने कटका नाला पुल को बनाने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें