Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSom Group Invests 570 Crore in Agricultural Processing Plant in Farrukhabad

कृषि-प्रसंस्करण परियोजना में 570 करोड़ का निवेश, 1300 को रोजगार

Lucknow News - रोजाना लगभग 300-400 टन अनाज तथा 600 टन आलू का प्रसंस्करण होगा लखनऊ। विशेष संवाददाता।

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 28 Feb 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
कृषि-प्रसंस्करण परियोजना में 570 करोड़ का निवेश, 1300 को रोजगार

रोजाना लगभग 300-400 टन अनाज तथा 600 टन आलू का प्रसंस्करण होगा लखनऊ। विशेष संवाददाता

सोम ग्रुप फर्रुखाबाद में ₹570 करोड़ का निवेश से कृषि-प्रसंस्करण संयंत्र लगाएगा। इसमें प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर 1300 को रोजगार मिलेगा। संयंत्र में इथेनॉल, स्टार्च, ग्लूटेन तथा डिस्टिलरी उत्पादों के साथ-साथ पेय पदार्थ, कार्बोनेटेड वॉटर एवं मवेशी चारे का उत्पादन होगा।

औद्योगिक विकास विभाग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शुक्रवार को लोकभवन में सोम ग्रुप के सीईओ दीपक अरोड़ा के साथ इस संबंध में महत्वपूर्ण बैठक की। अभिषेक प्रकाश ने कहा कि अधिकतम छह सप्ताह के भीतर कंपनी को लेटर ऑफ कम्फर्ट (एलओसी) जारी कर दी जाएगी। कंपनी द्वारा कच्चे माल की खरीद से किसानों को प्रयत्क्ष लाभ होगा तथा क्षेत्र के आर्थिक विकास का लाभ मिलेगा।

अभिषेक प्रकाश ने कहा कि निवेशकों को संबंधित नीति के तहत हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। कंपनी को 40 एकड़ जमीन यूपीसीडा ने आवंटित कर दी है। दीपक अरोड़ा ने कहा कि आवश्यक स्वीकृतियां प्राप्त होने के उपरांत उक्त संयंत्र, 15 से 18 माह के भीतर अपना वाणिज्यिक उत्पादन आरंभ कर देगा। कंपनी स्थानीय किसानों से आलू, मक्का, चावल तथा जौ जैसे कच्चे माल क्रय करेगी। इस इकाई से प्रतिदिन लगभग 300-400 टन अनाज तथा 600 टन आलू का प्रसंस्करण किया जाएगा।

साथ ही इकाई को पर्यावरण अनुकूल बनाया जाएगा, जिससे यह संयंत्र ज़ीरो-डिस्चार्ज के रूप में कार्य करेगा। यह इकाई वैट के माध्यम से राज्य के राजस्व में योगदान भी करेगी। उन्होंने बताया कि सोम ग्रुप की दो परियोजनाएं मध्य प्रदेश तथा एक-एक परियोजना कर्नाटक, ऑडिशा एवं छत्तीसगढ़ में संचालित हैं। वर्तमान में कंपनी द्वारा अपने कुल उत्पादन का 4% निर्यात किया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें