Hindi Newsगैलरीपंचांग-पुराणVastu Tips: नौकरी में नहीं मिल रही है तरक्की या प्रमोशन? आजमाएं ये 5 आसान वास्तु उपाय

Vastu Tips: नौकरी में नहीं मिल रही है तरक्की या प्रमोशन? आजमाएं ये 5 आसान वास्तु उपाय

  • How to get promotion in job as per vastu: वास्तु शास्त्र में नौकरी, व्यापार व आर्थिक उन्नति के लिए उपाय वर्णित हैं। जानें वास्तु एक्सपर्ट मुकुल रस्तोगी से नौकरी में तरक्की के वास्तु उपाय-

Saumya TiwariFri, 10 Jan 2025 09:07 AM
1/7

नौकरी में तरक्की के लिए वास्तु उपाय

वर्तमान समय में हर व्यक्ति सुख-सुविधाओं भरा जीवन बिताने के लिए नौकरी में तरक्की चाहता है। लेकिन कई बार कड़ी मेहनत रंग नहीं लाती है और नौकरी में प्रमोशन या तरक्की में अड़चनों का सामना करना पड़ता है। नौकरी में तरक्की के लिए वास्तु शास्त्र में कई उपाय वर्णित हैं। मान्यता है कि इन उपायों की मदद से जातक को नौकरी में सफलता व तरक्की प्राप्त होती है। जानें वास्तु एक्सपर्ट मुकुल रस्तोगी से नौकरी में तरक्की के लिए आसान वास्तु उपाय-

2/7

नौकरी में सफलता का उपाय

वास्तु शास्त्र के अनुसार, मंगलवार को हनुमानजी को सिंदूर अर्पित करें तथा हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से नौकरी में प्रमोशन के योग बनते हैं।

3/7

जॉब में तरक्की व सफलता के लिए वास्तु उपाय

वास्तु शास्त्र के अनुसार, हर सुबह एक लोटे में जल में गुड़ मिलाकर सूर्य देव को अर्पित करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति नौकरी में तरक्की प्राप्त करता है।

4/7

नौकरी में तरक्की के उपाय

वास्तु शास्त्र के अनुसार, प्रतिदिन चंदन का इत्र लगाकर ऑफिस जाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से नौकरी में प्रमोशन के योग बनते हैं।

5/7

वास्तु के अनुसार नौकरी में तरक्की का उपाय

वास्तु शास्त्र के अनुसार, प्रत्येक शुक्रवार को 6 आलू धोकर हल्दी मिलाकर गाय को खिलाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से प्रमोशन के अतिशीघ्र योग बनते हैं।

6/7

नौकरी में परेशानी के वास्तु उपाय

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अपने घर की उत्तर दिशा में एक हरे रंग की डायरी तथा हरे रंग का पेन रखना चाहिए। मान्यता है कि यह उपाय नौकरी में तरक्की दिलाने में मददगार साबित होता है और नौकरी में परेशानियों से छुटकारा मिलता है।

7/7

नौकरी मे तरक्की में आने वाली रूकावट दूर करने का उपाय

वास्तु शास्त्र के अनुसार नौकरी में तरक्की पाने के लिए व्यक्ति को अपने जूतों को सदैव चमका कर रखने चाहिए।