Hindi Newsफोटोइन 7 शेयर ने सप्ताहभर में ही किया मालामाल, रॉकेट बने भाव, कीमत ₹20 से कम

इन 7 शेयर ने सप्ताहभर में ही किया मालामाल, रॉकेट बने भाव, कीमत ₹20 से कम

  • 17 जनवरी को खत्म हुए हफ्ते में बेंचमार्क सेंसेक्स में 0.98% की गिरावट आई। हालांकि, इस गिरावट के बावजूद सात पेनी शेयरों में 10% से 27% के बीच बढ़त दर्ज की गई।

Varsha PathakSun, 19 Jan 2025 04:57 PM
1/8

27% तक चढ़ गए ये 7 पेनी स्टॉक

पेनी स्टॉक में अस्थिरता के कारण पैसे लगाना काफी जोखिम भरा होता है। इस तरह के स्टॉक की कीमत बेहद ही कम होती है और इस तरह की कंपनी का मार्केट कैप बहुत कम होता है। 17 जनवरी को खत्म हुए हफ्ते में बेंचमार्क सेंसेक्स में 0.98% की गिरावट आई। हालांकि, इस गिरावट के बावजूद सात पेनी शेयरों में 10% से 27% के बीच बढ़त दर्ज की गई। इन शेयरों की कीमत 20 रुपये से कम है।

2/8

जूलियन एग्रो इंफ्राटेक लिमिटेड

जूलियन एग्रो इंफ्राटेक लिमिटेड के शेयर बीते शुक्रवार को 7% चढ़कर 12.68 रुपये पर आ गए। पांच दिन में यह शेयर 10 रुपये से बढ़कर 27% तक चढ़ गए।

3/8

रजनीश रिटेल

रजनीश रिटेल के शेयर बीते शुक्रवार को 5% चढ़कर 14.07 रुपये पर है। पांच दिन में यह शेयर 22% तक चढ़ गया है। इस दौरान इसकी कीमत 11 रुपये से वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया।

4/8

नवकार अर्बनस्ट्रक्चर

नवकार अर्बनस्ट्रक्चर के शेयर 7% तक चढ़कर 15.73 रुपये पर पहुंच गए। पांच दिन में यह शेयर 17% तक चढ़ा है।

5/8

मिष्ठान फूड्स लिमिटेड

मिष्ठान फूड्स लिमिटेड के शेयर बीते शुक्रवार को 2% तक चढ़कर 7.53 रुपये है। पांच साल में कंपनी के शेयर 16% तक चढ़ गए।

6/8

एवेक्सिया लाइफकेयर

एवेक्सिया लाइफकेयर के शेयर बीते शुक्रवार को 3.43 रुपये बंद हुए थे। पांच दिन में कंपनी के शेयर 15% से अधिक चढ़ गए हैं।

7/8

ऊर्जा ग्लोबल लिमिटेड

ऊर्जा ग्लोबल लिमिटेड के शेयर 2% तक चढ़ गए। कंपनी के शेयर 17.45 रुपये पर पहुंचे हैं। पांच दिन में यह शेयर 14% से अधिक चढ़ गए।

8/8

वनसोर्स इंडस्ट्रीज और वेंचर्स

वनसोर्स इंडस्ट्रीज और वेंचर्स के शेयर 5% से अधिक चढ़कर 14.29 रुपये पर बंद हुए थे। पांच दिन में यह शेयर 10% चढ़ गया।