Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsArrest of Kumar Aniket in Aurangabad for Possession of Illegal Firearm

एक देसी कट्टा, दो खोखा के साथ युवक गिरफ्तार

औरंगाबाद में माली थाना पुलिस ने मिर्जापुर गांव के निवासी कुमार अनिकेत को एक देसी कट्टा और दो खोखा के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 14 फरवरी को पिपरा गांव में हुई मारपीट के दौरान हुई, जहां अनिकेत...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSat, 22 Feb 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on
एक देसी कट्टा, दो खोखा के साथ युवक गिरफ्तार

औरंगाबाद। माली थाना पुलिस ने मिर्जापुर गांव निवासी कुमार अनिकेत को एक देसी कट्टा तथा दो खोखा के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार राय ने बताया कि 14 फरवरी को थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इसमें कुमार अनिकेत एक पक्ष से मारपीट करने पहुंचा था। मारपीट के क्रम में ही लोगों को भयभीत करने के लिए कुमार अनिकेत द्वारा देसी कट्टा लहरा रहा था। ग्रामीणों के द्वारा कुमार अनिकेत को देसी कट्टा लहराते हुए देख वीडियो बनाकर पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने वीडियो की जांच कर कार्रवाई करते हुए कुमार अनिकेत को उसके घर से एक देसी कट्टा और दो खोखा के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद देसी कट्टा एवं खोखा को जब्त करते हुए युवक को जेल भेजा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें