Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsWorld Cup Football Tournament Vishwanathpur Beats Bhabhua 6-0 in Semifinals

फुटबॉल में विश्वनाथपुर ने भभुआ को 6-0 से हराया

फोटो- 22 फरवरी एयूआर 28 का संचालन प्रधान सचिव विनोद कुमार ने किया। कार्यक्रम में 20 सूत्री सदस्य अतीक ख्वाजा, युवा जदयू जिलाध्यक्ष

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSat, 22 Feb 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on
फुटबॉल में विश्वनाथपुर ने भभुआ को 6-0 से हराया

रफीगंज के आरबीआर खेल मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में गया जिला के विश्वनाथपुर की टीम ने भभुआ को 6-0 से हरा दिया है। कार्यक्रम का संचालन प्रधान सचिव विनोद कुमार ने किया। कार्यक्रम में 20 सूत्री सदस्य अतीक ख्वाजा, युवा जदयू जिलाध्यक्ष कौशल चंद्रवंशी, अजय कुमार, संजय कुमार, गुलाम रसूल, जदयू जिला उपाध्यक्ष संजय अंबेडकर, बसपा जिला महासचिव रामजीवन राम शामिल थे। टॉस विश्वनाथपुर की टीम ने जीता। प्रधान सचिव ने बताया कि टाउन टीम के द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा रहा है। इसमें बिहार, झारखंड व उत्तर प्रदेश की कुल 16 टीमें शामिल हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को फाइनल मुकाबला बोधगया एवं विश्वनाथपुर टीम के बीच होगा। इस मौके पर अध्यक्ष राजू गुप्ता, संजीत कुमार, संयोजक अतीक ख्वाजा, कैप्टन गुड्डू चौरसिया, कोषाध्यक्ष मो रजी अनवर, रेफरी महेंद्र यादव, प्रधान सचिव विनोद कुमार, शंकर प्रसाद शौण्डिक, सहयोगी अशोक कुमार, मो. नूरैन, राकेश प्रजापति, दिलीप कुमार, मुकेश पासवान, हरी कुमार, सतीश कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें