Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsBihar Police Constable Ranbir Kumar Dies from Brain Hemorrhage Details Emerge

औरंगाबाद पुलिस लाइन के सिपाही की मौत, प्रादेशिक

शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद घबराहट महसूस हुई, इलाज के लिए ले जाने के क्रम में हुई मौत हसूस हुई, इलाज के लिए ले जाने के क्रम में हुई मौत फोटो- 22 फरवरी एयूआर 6 कैप्शन- सदर अस्पताल में श

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSat, 22 Feb 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
औरंगाबाद पुलिस लाइन के सिपाही की मौत, प्रादेशिक

बिहार पुलिस के 45 वर्षीय सिपाही रणबीर कुमार की शुक्रवार की रात मौत हो गई है। वे मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव के निवासी रामचंद्र महतो के पुत्र थे। उनकी प्रतिनियुक्ति राष्ट्रीय राजमार्ग पर गश्ती दल में थी। पुलिस लाइन, कर्मा रोड के बगल में ही वे किराए के मकान में पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे। कुछ दिन पहले उसकी पत्नी पिंकी देवी बच्चों को परीक्षा दिलाने घर चली गई थी। पत्नी को लाने के लिए उन्होंने छुट्टी हेतु विभाग को आवेदन दिया था लेकिन किसी कारण से उन्हें छुट्टी नहीं मिल सकी थी। उनके साथियों ने बताया कि मृतक सिपाही ने रात में उनलोगों के साथ मिलकर अपनी आयकर विवरणी भरी थी। खाना खाने के बाद अचानक उन्हें घबराहट महसूस होने लगी। इसके बाद उन्हें तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज, गया रेफर कर दिया। गया ले जाने क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे। उन्हें मौत होने की बात पर भरोसा नहीं था जिस वजह से वे उन्हें किसी निजी अस्पताल में ले चलने की जिद कर रहे थे। इसको लेकर अस्पताल परिसर में वे हंगामा मचाते रहे। नगर थाना के एसआई प्रदीप कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मियों की पहल पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस संबंध में औरंगाबाद के एसपी अंबरीश राहुल ने बताया कि सिपाही की मौत ब्रेन हेम्ब्रेज से होने की बात सामने आई है। शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। शव को उनके पैतृक गांव भिजवाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें