Hindi Newsफोटोये हैं इस साल के 10 सबसे खराब IPO, लिस्टिंग के दिन ही निवेशकों को दिया था झटका, देखें लिस्ट

ये हैं इस साल के 10 सबसे खराब IPO, लिस्टिंग के दिन ही निवेशकों को दिया था झटका, देखें लिस्ट

 इस साल कई कंपनी के आईपीओ खुले लेकिन कुछ का बेहद ही खराब परफॉर्मेंस रहा। इससे निवेशकों को पहले ही दिन नुकसान हो गया। आइए जानते हैं डिटेल में। 

Varsha PathakTue, 31 Dec 2024 02:46 PM
1/11

पहले ही दिन हुआ था नुकसान

इस साल 2024 आईपीओ मार्केट के लिए बेहद ही खास रहा। साल 2024 में कई कंपनियों के आईपीओ निवेश के लिए ओपन हुए। कुछ ने निवेशकों को लिस्टिंग पर ही शानदार रिटर्न दे दिया तो कुछ का बेहद ही खराब परफॉर्मेंस रहा। इससे निवेशकों को पहले ही दिन नुकसान हो गया। आइए जानते हैं इस साल के 10 ऐसे आईपीओ के बारे में जिसका परफॉर्मेंस लिस्टिंग के दिन ही बेहद खराब रहा। ये हैं पूरी लिस्ट....

2/11

आर के स्वामी आईपीओ

यह आईपीओ 12 मार्च 2024 को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हुआ था। आर के स्वामी आईपीओ का प्राइस बैंड ₹270 से ₹288 प्रति शेयर था। कंपनी के शेयर 14% नुकसान के साथ 250 रुपये पर लिस्ट हुए थे।

3/11

एसीएमई सोलर होल्डिंग्स आईपीओ

कंपनी के शेयर 13 नवंबर 2024 को बीएसई और एनइसई पर लिस्ट हुए थे। इसका प्राइस बैंड 289 रुपये था। यह 13.51% डिस्काउंट के साथ 251 रुपये पर लिस्ट हुए थे।

4/11

गोदावरी बायोरिफाइनरीज आईपीओ

इसकी लिस्टिंग 30 अक्टूबर को बीएसई और एनएसई पर हुई थी। प्राइस बैंड 352 रुपये था। कंपनी के शेयर 12.50% नुकसान के साथ 308 रुपये पर लिस्ट हुए थे।

5/11

गोपाल स्नैक्स आईपीओ

कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 14 मार्च को बीएसई और एनएसई पर हुई थी। प्राइस बैंड 401 रुपये था। कंपनी के शेयर 12.47% नुकसान के साथ 351 रुपये पर लिस्ट हुए थे।

6/11

कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक आईपीओ

लिस्टिंग डेट बीएसई और एनएसई पर 14 फरवरी है। प्राइस बैंड 468 रुपये था। कंपनी के शेयर 8% से अधिक टूटकर 430.25 रुपये पर लिस्ट हुए थे।

7/11

एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ

लिस्टिंग डेट 4 नवंबर है। प्राइस बैंड 463 रुपये था। बीएसई और एनएसई पर यह शेयर 8% छूट के साथ 426 रुपये पर लिस्ट हुए थे।

8/11

कैरारो इंडिया आईपीओ

लिस्टिंग डेट 30 दिसंबर है। प्राइस बैंड 704 रुपये था। बीएसई और एनएसई पर यह शेयर 7.53% नुकसान के साथ 651 रुपये पर लिस्ट हुए थे।

9/11

जेजी केमिकल्स आईपीओ

यह आईपीओ 13 मार्च को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हुआ था। प्राइस बैंड 221 रुपये था। कंपनी के शेयर 5.43% छूट के साथ 209 रुपये पर लिस्ट हुए थे।

10/11

जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक आईपीओ

लिस्टिंग डेट 14 फरवरी है। प्राइस बैंड 414 रुपये था। बीएसई और एनएसई पर यह शेयर 4.35% छूट के साथ 396 रुपये पर लिस्ट हुए थे।

11/11

ईपैक टिकाऊ आईपीओ

यह आईपीओ 30 जनवरी को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हुआ था। प्राइस बैंड 230 रुपये था। कंपनी के शेयर 4% छूट के साथ 221 रुपये पर लिस्ट हुए थे।