Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Why BJP Said Manish Sisodia Said Right On Holi

मनीष सिसोदिया ने सही कहा; AAP नेता ने ऐसा क्या कहा कि भाजपा ने भी जता दी सहमति

  • मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ क्लासरूम घोटाले में राष्ट्रपति द्रौपदी मर्मू ने एफआईआर दर्ज करने की मंजूरी दे दी है। इसी पर आप नेता का बयान सामने आया है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 14 March 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on
मनीष सिसोदिया ने सही कहा; AAP नेता ने ऐसा क्या कहा कि भाजपा ने भी जता दी सहमति

आम आदमी पार्टी के दो बड़े नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ राष्ट्रपति द्रौपदी मर्मू ने एफआईआर दर्ज करने की मंजूरी दे दी है। मामला कथित 2000 करोड़ रुपए के क्लासरूम घोटाले से जुड़ा है। इस मामले को लेकर जब मनीष सिसोदिया से सवाल किया तो उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया जिससे बीजेपी ने भी सहमति जताई है। मनीष सिसोदिया ने कहा, यह भी एक तरह का रंग है। जब हम गुलाल लगाकर रंग बिखेर रहे हैं तो कुछ लोगों की जिंदगी में काला रंग है और वे काला रंग बिखेंगे। हमारी जिंदगी में चमकते रंग हैं, हम वे बखेरेंगे।

वहीं इस मामले पर बीजेपी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा, मनीष सिसोदिया ने बिल्कुल सही कहा है। काला रंग दिल्ली की जनता ने 10 साल देखा है जो अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और उनकी मंडली के सभी लोगों ने फैलाया और दिल्ली को इतना काला कर दिया कि दिल्ली की जनता परेशान हो गई और उन्हें बाहर भेजना पड़ा।

प्रवीण खंडेलवाल ने आगे कहा, यह बिल्कुल तय है कि उन्होंने घोटाले भी किए हैं, और जिन्होंने दिल्ली को लूटा है, उन्हें वापस जाना पड़ेगा। अब जब इस मामले की आगे जांच होगी, तो अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की काली सच्चाई का काला रंग सामने आएगा, और वे बेनकाब होंगे।

बता दें, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली सरकार के स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण में 2000 करोड़ रुपये के कथित घोटाले में आप नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।

दिल्ली सरकार के सतर्कता निदेशालय ने 2022 में कथित घोटाले की जांच की सिफारिश की थी और मुख्य सचिव को एक रिपोर्ट सौंपी थी। केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने 17 फरवरी, 2020 की एक रिपोर्ट में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा दिल्ली सरकार के स्कूलों में 2,400 से अधिक कक्षाओं के निर्माण में “घोर अनियमितताओं” को उजागर किया था। राष्ट्रपति की मंजूरी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 17ए के तहत मिली, जो “सरकारी कार्यों या कर्तव्यों के निर्वहन में लोक सेवक द्वारा की गई सिफारिशों या लिए गए निर्णय से संबंधित अपराधों की जांच या अन्वेषण” से संबंधित है।

इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए वरिष्ठ आप नेता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया। पूर्व मंत्री ने एक बयान में कहा कि भाजपा को दिल्ली के लोगों से किए गए वादों को पूरा करने में कोई दिलचस्पी नहीं है, न ही उसका ऐसा करने का कोई इरादा है। उसका एकमात्र एजेंडा लोगों की आवाज दबाने के लिए अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ अभियान चलाना है।

भाषा से इनपुट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।