Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Water shortage increased in Delhi supply affected in these areas due to increased ammonia content in Yamuna

दिल्ली में बढ़ी पानी की किल्लत, यमुना में अमोनिया की मात्रा बढ़ने से इन इलाकों में आपूर्ति प्रभावित

दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि यमुना नदी के बजीराबाद तालाब में अमोनिया की मात्रा खतरनाक स्तर से ऊपर पहुंच गई है। इसलिए दिल्ली के कई इलाके को पानी की कमी से जूझना पड़ रहा है।

Ratan Gupta पीटीआई, नई दिल्लीMon, 23 Dec 2024 05:07 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली जल बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि यमुना नदी के बजीराबाद तालाब में अमोनिया की मात्रा खतरनाक स्तर से ऊपर पहुंच गई है। इस कारण राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में पानी की कमी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बयान में बताया गया है कि पानी में 0.5 पीपीएम से अधिक सांद्रता वाले अमोनिया के कारण जल उपचार संयत्र में पानी के उत्पादन की मात्रा 25-30 फीसदी तक कम हो गई है।

बताया गया है कि स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हुए हैं। स्थिति में सुधार होने तक शहर के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति कम दबाव पर उपलब्ध रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों के नाम भी जारी किए गए हैं। इन इलाकों में पानी की उपलब्धता प्रभावित रहने की बात कही गई है। ताकि लोग सचेत रहें।

ये भी पढ़ें:न्यू ईयर से पहले हांड़ कंपाएगी ठंड, दिल्ली समेत 7 राज्यों में ओलावृष्टि के आसार

इन इलाकों में मजनू का टीला, आईएसबीटी, जीपीओ, एनडीएमसी क्षेत्र, आईटीओ, हंस भवन, एलएनजेपी अस्पताल, डिफेंस कॉलोनी, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, राजघाट, डब्ल्यूएचओ, आईपी इमरजेंसी, रामलीला ग्राउंड, दिल्ली गेट, सुभाष पार्क, गुलाबी बाग, तिमारपुर, एसएफएस फ्लैट्स, पंजाबी बाग, आजादपुर, शालीमार बाग, वजीरपुर, लॉरेंस रोड, मॉडल टाउन, जहांगीरपुरी, मूलचंद, साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश, बुराड़ी, छावनी क्षेत्रों के कुछ हिस्से और दक्षिण दिल्ली शामिल हैं।

दिल्ली जल बोर्ड ने निवासियों से पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करने का आग्रह किया है। इसके साथ ही मांग होने पर पानी के टैंकरों की उपलब्धता को सुनिश्चित कराने का आश्वासन भी दिया गया है। आपको बता दें कि यमुना में अमोनिया संदूषण एक सतत समस्या है, जो अक्सर दिल्ली की जल आपूर्ति को प्रभावित करती है।

ये भी पढ़ें:पत्नी चुप है इसका मतलब यह नहीं कि वह कमजोर है; मियां बीवी के झगड़े में HC
ये भी पढ़ें:दिल्ली में ऐसी हो सकती है BJP की लिस्ट, एक ही बार में सबका ऐलान- किनसे किनारा
ये भी पढ़ें:दिल्ली और कोटा होकर चलेगी विंटर स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरा शेड्यूल
अगला लेखऐप पर पढ़ें