Hindi Newsराजस्थान न्यूज़कोटाSPECIAL TRAIN Winter special train will run between Amritsar and Mumbai via Delhi and Kota

दिल्ली और कोटा होकर चलेगी विंटर स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरा शेड्यूल

  • आईआरसीटीसी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है, अमृतसर से मुंबई सेंट्रल का टिकट भी इसमें मिल रहा है। हालांकि नई दिल्ली और कोटा से मुंबई का टिकट इसमें वेटिंग में आ गया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Dec 2024 03:08 PM
share Share
Follow Us on

रेलवे ने अमृतसर से मुंबई सेंट्रल के बीच विंटर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह पूरी तरह से एसी स्पेशल ट्रेन है, जिसमें 15 थर्ड एसी के कोच लगाए जाएंगे। यह ट्रेन अमृतसर से मुंबई के बीच दिल्ली और कोटा होते हुए दो फेरे दिसंबर के अंतिम सप्ताह में करेगी। इसका किराया भी सामान्य से पांच फीसदी ज्यादा है।

आईआरसीटीसी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है, अमृतसर से मुंबई सेंट्रल का टिकट भी इसमें मिल रहा है। हालांकि नई दिल्ली और कोटा से मुंबई का टिकट इसमें वेटिंग में आ गया है। जबकि मुंबई की तरफ से आने में नई दिल्ली और कोटा के साथ-साथ अमृतसर का भी टिकट इसमें मिल रहा है।

यह ट्रेन नंबर 04662 अमृतसर से 24 और 28 दिसंबर को सुबह 6:35 पर रवाना होगी। फिर ट्रेन देर रात (दिन बदल जाएगा) 12:47 पर कोटा जंक्शन पहुंचेगी और 10 मिनट के स्टॉपेज के बाद 12:57 पर कोटा से रवाना होगी। जिसके बाद दूसरे दिन शाम 5:45 पर मुंबई सेंट्रल पहुंच जाएगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04661 अमृतसर से मुंबई सेंट्रल 25 और 29 दिसंबर को रात 11:05 पर रवाना होगी।

अगले दिन दोपहर 3:53 पर कोटा पहुंचेगी और 4:03 पर रवाना होगी। अमृतसर यह तीसरे दिन सुबह 10:15 पर पहुंचेगी. यह ट्रेन बोरीवली, वापी, वलसाड, उधना, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, शामगढ़, कोटा, मथुरा, नई दिल्ली, अंबाला कैंट, चंडीगढ़, लुधियाना व जालंधर स्टेशन पर रुकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें