Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Two AAP MLAs Sanjeev Jha and Mukesh Ahlawat under the scanner of CBI

CBI जांच के घेरे में 'आप' के दो विधायक संजीव झा और मुकेश अहलावत, जानिए क्या है मामला?

जांच टीम के एक अधिकारी ने कहा कि क्या इस तरह की सिफारिशों में लेन-देन हुआ, यह सीबीआई के लिए जांच का विषय है। जैसे-जैसे मामला आगे बढ़ेगा, विधायकों की कथित भूमिकाओं की जांच की जाएगी।

Praveen Sharma नई दिल्ली | हिन्दुस्तान, Tue, 5 July 2022 03:33 PM
share Share

दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) में ड्राइवर के ट्रांसफर, पोस्टिंग को कथित रूप से प्रभावित करने के मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के दो विधायक भी जांच के घेरे में आ गए हैं। इस मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम कर रही है।

जांच टीम के अधिकारी ने बताया कि रिश्वतखोरी के एक मामले में गिरफ्तार डीटीसी के उपमहाप्रबंधक शकील अहमद ने पूछताछ के दौरान दावा किया कि कई विधायक ड्राइवर और अन्य डीटीसी कर्मचारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग से संबंधित मुद्दों में हस्तक्षेप करते हैं। अधिकारी का दावा है कि अहमद ने कहा कि सुल्तानपुर माजरा से विधायक मुकेश अहलावत और बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने पोस्टिंग प्रभावित करने के लिए पत्र लिखा था।

एक अधिकारी ने कहा कि क्या इस तरह की सिफारिशों में लेन-देन हुआ, यह सीबीआई के लिए जांच का विषय है। जैसे-जैसे मामला आगे बढ़ेगा, विधायकों की कथित भूमिकाओं की जांच की जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने पिछले सप्ताह डीटीसी में सलाहकार के रूप में दो उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए 91,000 रुपये की रिश्वत के मामले में अहमद और पांच अन्य को गिरफ्तार किया था। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने तलाशी ली, जिसमें अहमद के पास से करीब 40 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई। उधर, विधायक संजय झा के सहायक ने कहा कि वह विधानसभा सत्र में व्यस्त हैं।

लोग समस्याएं लेकर आते हैं : मुकेश अहलावत

इस मामले में विधायक मुकेश अहलावत ने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते अगर लोग अपनी समस्याएं लेकर उनके पास आते हैं तो वह अधिकारियों को फोन करते हैं। अहलावत ने कहा कि अगर किसी ने मुझसे संपर्क किया होगा तो शायद मैंने अधिकारियों से उन लोगों को उनके निवास स्थान के करीब स्थानांतरित करने के लिए बात की होगी। जन प्रतिनिधि के रूप में यह मेरा कर्तव्य है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें