Hindi Newsएनसीआर न्यूज़sex racket busted in ghaziabad flat operator used to send pictures on whatsapp police arrest three

व्हाट्सऐप पर फोटो भेजकर डील, गाजियाबाद के फ्लैट में पकड़ा गया सेक्स रैकेट; पुलिस देख भागे लोग

गाजियाबाद के कौशांबी थानाक्षेत्र में फ्लैट के अंदर चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। शुक्रवार रात पुलिस ने छापा मारकर मौके से महिला संचालिका और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक ग्राहक भी शामिल है। मौके से आपत्तिजनक सामान मिला है।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, गाजियाबादSun, 23 Feb 2025 10:58 AM
share Share
Follow Us on
व्हाट्सऐप पर फोटो भेजकर डील, गाजियाबाद के फ्लैट में पकड़ा गया सेक्स रैकेट; पुलिस देख भागे लोग

गाजियाबाद के कौशांबी थानाक्षेत्र में फ्लैट के अंदर चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। शुक्रवार रात पुलिस ने छापा मारकर मौके से महिला संचालिका और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक ग्राहक भी शामिल है। मौके से आपत्तिजनक सामान मिला है। तीन महिलाओं को मुक्त कराया गया है।

कौशांबी थानाक्षेत्र के वैशाली सेक्टर पांच के लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी कि कई दिन से लो-राइज इमारत के एक फ्लैट में महिलाओं और पुरुषों की आवाजाही बढ़ गई है। लोगों ने देह व्यापार का अंदेशा जताया था। सूचना के आधार पर एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव शुक्रवार रात साढ़े सात बजे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एक इमारत के भूतल वाले फ्लैट को खुलवाया तो अंदर मौजूद लोग भागने लगे। फ्लैट में कुछ महिला और पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले। अलग-अलग कमरों से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामान भी मिला।

एसीपी ने बताया कि मौके से नई दिल्ली के मायापुरी निवासी मनीषा उर्फ माया पति राजकरन, नई दिल्ली के लक्ष्मीनगर निवासी रोमतेश पुत्र सतीश कुमार और बिहार में मुजफ्फरपुर के निवासी मोहम्मद जाहिद को गिरफ्तार किया गया है। मनीषा गिरोह की मुख्य संचालिका है, जबकि जाहिद उसका साथी है। रोमतेश ग्राहक है और उसे भी मौके से पकड़ा गया है। फ्लैट पर मिली तीन अन्य महिलाओं ने बताया कि उनसे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था। तीनों का कहना था कि आरोपियों ने उन्हें जॉब के बहाने बुलाया और ब्लैकमेल कर गंदा काम कराया जाता था। ट्रांस हिंडन क्षेत्र में लगातार देह व्यापार के गिरोह पकड़े जा रहे हैं, पिछले चार माह में सात से अधिक जगहों पर कार्रवाई हो चुकी है।

व्हाट्सऐप के जरिये करते थे संपर्क

पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल भी जब्त किए हैं, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाओं के फोटो हैं। महिलाओं के अश्लील फोटो खिंचवाए जाते थे, जिन्हें ग्राहकों को भेजकर सौदा तय किया जाता था। इसके लिए व्हाट्सऐप की मदद ली जाती थी। सौदा तय करने के बाद ग्राहक को फ्लैट पर बुलाकर गलत काम कराया जाता था। गिरोह की संचालिका और उसके साथी ग्राहक से सीधे पैसे लेकर 70 फीसदी हिस्सा अपने पास रखते थे। देह व्यापार वाली महिलाओं को सिर्फ 30 फीसदी रकम ही देते थे।

फ्लैट मालिक से भी पूछताछ होगी

फ्लैट को मनीष और उसके साथियों ने एक माह पूर्व किराये पर लिया था। किरायेदार का सत्यापन हुआ था या नहीं, इसके लिए पुलिस फ्लैट मालिक से पूछताछ करेगी। जांच में सामने आया है कि मनीषा पूर्व में भी पकड़ी जा चुकी है। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मुक्त कराई महिलाओं के बयान भी विवेचना में जोड़े जाएंगे। साथ ही किरायेदार के सत्यापन की जानकारी भी फ्लैट मालिक से मांगी जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें