Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Rahul Gandhi challenges Kejriwal to drink a glass of Delhi water

एक गिलास ये पानी पी लीजिए, फिर देखता हूं...;अब राहुल गांधी भर लाए बोतल में पानी: केजरीवाल को दी चुनौती

  • आज राहुल गांधी चुनावी भाषण में पानी की बोतल भरकर लाए और अरविंद केजरीवाल को पानी पीने की चुनोती दे डाली। केजरीवाल ने भी इससे पहले बोतल में पानी भरकर बीजेपी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पीने के लिए चुनौती दी थी।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 2 Feb 2025 08:42 PM
share Share
Follow Us on
एक गिलास ये पानी पी लीजिए, फिर देखता हूं...;अब राहुल गांधी भर लाए बोतल में पानी: केजरीवाल को दी चुनौती

दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों ने यमुना के पानी को बड़ा मुद्दा बनाया हुआ है। आज राहुल गांधी चुनावी भाषण में पानी की बोतल भरकर लाए और अरविंद केजरीवाल को पानी पीने की चुनौती दे डाली। केजरीवाल ने भी इससे पहले बोतल में पानी भरकर बीजेपी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पीने के लिए चुनौती दी थी। आइए जानते हैं राहुल गांधी ने क्या कुछ कहा…

दिल्ली के चुनावी दौर में दिल्ली की यमुना और उसका प्रदूषित पानी लंबे समय से बड़ा मुद्दा बना हुआ है। इसे लेकर सभी दल एक-दूसरे को घेरते रहे हैं। इसी कड़ी में राहुल गांधी पानी की बोतल लाए और चुनावी सभा में दिखाते हुए बोले कि ये देखिए, ये आपका पीने का पानी है। राहुल गांधी ने बोतल को खोला और नाक के पास ले जाते हुए सूंघा और कहा कि इसमें से बदबू आ रही है।

ये भी पढ़ें:हरियाणा की माटी में जन्म लिया और उसे ही कलंकित किया, सैनी का केजरीवाल पर हमला

इसके बाद राहुल गांधी ने केजरीवाल द्वारा बीते चुनाव में किए गए वादे को याद दिलाया। राहुल गांधी ने कहा कि केजरीवाल ने वादा किया था कि पांच साल के अंदर मैं दिल्ली का पानी साफ कर दूंगा। यमुना जी में जाकर नहाऊंगा और यमुना जी का पानी भी पियूंगा। इसके बाद राहुल गांधी ने गंदे पानी की बोतल को आगे करते हुए कहा कि केजरीवाल जी दिल्ली का पानी पी लीजिए। राहुल गांधी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि एक गिलास पी लीजिए फिर देखता हूं क्या होता है, अस्पताल में मिलेंगे आप सीधे।

आपको बता दें कि दिल्ली के पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर यमुना के पानी में जहर मिलाने का आरोप लगाया था। उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा था कि हरियाणा की तरफ से आने वाले यमुना के पानी में अमोनिया की मात्रा 7 पीपीएम है। इसके बाद हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने हरियाणा के हिस्से वाली यमुना का पानी पीकर दिखाया था। मगर इसके बाद केजरीवाल ने दिल्ली में बह रही यमुना का पानी चार बोतल में भरकर तीन बीजेपी नेताओं और चौथी बोतल राहुल गांधी के पास भेजने की बात कही थी। अब राहुल गांधी उसी मुद्दे पर पलटवार करते हुए केजरीवाल के लिए बोतल में पानी भरकर लाए हैं और उन्हें गंदा पानी पीने की चुनौती दी है।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में धर्म की आड़ में ऐसे कब्जा हुई हजारों एकड़ जमीन; पुष्कर सिंह धामी
ये भी पढ़ें:जिनके अपने शीशमहल होते हैं, उन्हें गरीब की झुग्गी और 2BHK नहीं दिखते: PM मोदी
ये भी पढ़ें:5 मर्डर का आरोपी गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग अरेस्ट; फिलीपींस से किया गया डिपोर्ट
अगला लेखऐप पर पढ़ें