Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Born in the soil of Haryana and tarnished it, Nayab Saini strong attack on Kejriwal

हरियाणा की माटी में जन्म लिया और उसे ही कलंकित किया, नायब सैनी का केजरीवाल पर जोरदार हमला

  • सुल्तानपुर माजरा विधानसभा में भाषण के दौरान केजरीवाल पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि केजरीवाल ने हरियाणा की माटी में जन्म लिया और उसे ही कलंकित किया है। आइए जानते हैं कि नायब सैने ने और क्या कहा।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 2 Feb 2025 06:48 PM
share Share
Follow Us on
हरियाणा की माटी में जन्म लिया और उसे ही कलंकित किया, नायब सैनी का केजरीवाल पर जोरदार हमला

दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते रैलियों और भाषणों में आप और बीजेपी एक-दूसरे पर जमकर हमले कर रही है। आज हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने सुल्तानपुर माजरा विधानसभा में चुनावी रैली में भाषण के दौरान केजरीवाल पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने हरियाणा की माटी में जन्म लिया और उसे ही कलंकित किया है। आइए जानते हैं कि नायब सैने ने और क्या कहा।

सैनी ने भाषण के दौरान यमुना में जहर मिलने वाले मुद्दे को उठाया और फिर अरविंद केजरीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों पर जमकर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति(केजरीवाल) ने ये आरोप लगा दिया हो कि पानी में जहर मिलाकर दे दिया है। अरे दिल्ली में मेरा परिवार रहता है, मेरे परिवार के सदस्य रहते हैं। आपके रिश्तेदार भी हरियाणा में रहते हैं। आप खुद हरियाणा के बॉर्डर पर रहते हैं। उसके दुख-सुख में शामिल होते हैं। सैनी ने कहा कि उसने हरियाणा की माटी में जन्म लिया और उसे ही कलंकित किया है।

ये भी पढ़ें:जिनके अपने शीशमहल होते हैं, उन्हें गरीब की झुग्गी और 2BHK नहीं दिखते: PM मोदी

सैनी ने कहा कि इस व्यक्ति ने इतना भ्रष्टाचार किया है कि सारी हदें पार कर दी हैं। गरीब लोगों को सब्जबाग दिखाए हैं। ये गरीब लोगों के बीच जाकर कहता था कि आपके बच्चों को डॉक्टर इंजीनियर बनाएंगे। इस तरह सैनी ने हमलावर होते हुए कहा कि ये अपने कुकर्मों के कारण तिहाड़ जेल गया है। सैनी ने केजरीवाल के दावों को याद दिलाते हुए कहा कि ये लोगों को बोलता था कि मैं दिल्ली को पेरिस बनाऊंगा, लेकिन मैं अभी दिल्ली के अंदर घूम रहा हूं तो मुंडिका की सड़को पर सीवेज पानी आज भी फैला है।

आपको बता दें कि बीते दिनों आप संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के सीएम नायब सैनी की सरकार पर वहां से आने वाले यमुना के पानी में जहर मिलाने के आरोप लगाए थे। इसके बाद दोनों तरफ से आरोपों के दौर शुरू हो गए थे। केजरीवाल ने तर्क देते हुए कहा था कि बीते दिनों से हरियाणा की तरफ से आ रहे पानी में अमोनिया की मात्रा 7 पीपीएम आ रही है। यह मानव स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है। हालांकि इन आरोपों के बीच नायब सैनी ने हरियाणा के एक हिस्से में यमुना के पानी को पिया भी था। साथ ही केजरीवाल के खिलाफ हरियाणा में केस भी दर्ज कराया था।

ये भी पढ़ें:5 मर्डर का आरोपी गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग अरेस्ट; फिलीपींस से किया गया डिपोर्ट
अगला लेखऐप पर पढ़ें