Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Thousands of acres of land were captured in the name of religion in Uttarakhand, Pushkar Singh Dhami called it land jiha

उत्तराखंड में धर्म की आड़ में ऐसे कब्जा हुई हजारों एकड़ जमीन; पुष्कर सिंह धामी ने बताया लैंड जिहाद

  • हमने देवभूमि में लैंड जिहाद, लव जिहाद और थूक जिहाद जैसी घटनाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। सीएम ने हमलावर होते हुए कहा कि उत्तराखंड में हजारों एकड़ जमीन धर्म की आड़ में कब्जा कर ली गई है। उन्होंने इसे लैंड जिहाद बताया।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 2 Feb 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड में धर्म की आड़ में ऐसे कब्जा हुई हजारों एकड़ जमीन; पुष्कर सिंह धामी ने बताया लैंड जिहाद

दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के चलते आज उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी राजधानी दिल्ली के बवाना में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। तभी उन्होंने कहा कि हमने देवभूमि में लैंड जिहाद, लव जिहाद और थूक जिहाद जैसी घटनाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। सीएम ने हमलावर होते हुए कहा कि उत्तराखंड में हजारों एकड़ जमीन धर्म की आड़ में कब्जा कर ली गई है। उन्होंने इसे लैंड जिहाद बताया। आइए जानते हैं उन्होंने इस मामले पर क्या कुछ कहा।

धामी ने कहा कि जब मैं लैंड जिहाद की बात करता हूं, तो मुझे ये आप सबको जरूर बताना चाहिए कि लैंड जिहाद क्या है। धामी ने उत्तराखंड का जिक्र करते हुए कहा कि वहां बहुत सारी जगहों पर किसी धर्म की आड़ में, किसी जगह पर नीली चादर, कहीं पीली चादर तो कहीं हरी चादर चढ़ाकर जंगलों में हजारों एकड़ सरकारी जमीनों को कब्जा कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें:जिनके अपने शीशमहल होते हैं, उन्हें गरीब की झुग्गी और 2BHK नहीं दिखते: PM मोदी

सीएम धामी ने कहा कि हमने इसके खिलाफ अभियान चलाया कि सरकारी जमीन पर एक भी जगह अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसे हटाया जाएगा। इस तरह हमने देवभूमि उत्तराखंड में अभी तक साढ़े पांच हजार एकड़ से ज्यादा जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई है।

सीएम धामी दिल्ली की बवाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी रविंद्र कुमार के समर्थन में रैली में भाग लेने पहुंचे थे। आने वाली 5 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव हैं। इस दिन वोटिंग के बाद तय हो जाएगा कि दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी। वहीं आठ फरवरी को नतीजे सामने आते ही औपचारिक ऐलान भी हो जाएगा कि कौन सा दल सरकार बना रहा है।

ये भी पढ़ें:5 मर्डर का आरोपी गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग अरेस्ट; फिलीपींस से किया गया डिपोर्ट
अगला लेखऐप पर पढ़ें