Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाYamuna Authority Launches New Scheme to Boost Commercial Activities in Greater Noida

व्यावसायिक भूखंड और दुकानें लेने का मौका

यमुना प्राधिकरण ने यीडा सिटी के सेक्टर-22डी और 22ए में व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए नई योजना लॉन्च की है। इसमें 5 दुकानें और 6 व्यवसायिक भूखंड ई-नीलामी द्वारा आवंटित किए जाएंगे। 16 अगस्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 19 Aug 2024 07:12 PM
share Share

ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। यमुना प्राधिकरण ने यीडा सिटी के सेक्टर- 22डी और सेक्टर- 22ए में व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए नई योजना लॉन्च की है। इस योजना में अलग- अलग साइज की 5 दुकानें व अलग- अलग साइज के 6 व्यवसायिक भूखंड शामिल हैं। इनका आवंटन ई-नीलामी के माध्यम से किया जाएगा। 16 अगस्त को लॉन्च की गई योजना में 6 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है। प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि कमर्शियल फुटप्रिंटस में 112, 124 व 140 वर्गमीटर के 6 भूखंड हैं। यह योजना सेक्टर- 22ए में लाई गई है। दुकानों की योजना में 31.22, 105.4 और 116.33 वर्गमीटर की पांच दुकानें सेक्टर-22डी में हैं। इस योजना में आगामी 6 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है। ई-नीलामी में सबसे बड़ी बोली लगाने वाले आवेदक को भूखंड और दुकानें आवंटित की जाएगीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें