Okhla Bird Sanctuary Announces Revised E-Cart Fare at 30 Rupees for Tourists ओखला पक्षी विहार में 30 रुपये ही लगेगा ई कार्ट का किराया, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsOkhla Bird Sanctuary Announces Revised E-Cart Fare at 30 Rupees for Tourists

ओखला पक्षी विहार में 30 रुपये ही लगेगा ई कार्ट का किराया

-वन अधिकारी ने फॉरेस्ट रेंजर को गुरुवार को निर्देश जारी किया -पर्यटकों की

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 15 May 2025 11:35 PM
share Share
Follow Us on
ओखला पक्षी विहार में 30 रुपये ही लगेगा ई कार्ट का किराया

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। ओखला पक्षी विहार में एक गेट से दूसरे गेट तक आने जाने का किराया 30 रुपये ही लगेगा। पर्यटकों को 40 रुपये नहीं देने होंगे। इस संबंध में वन अधिकारी ने फॉरेस्ट रेंजर को गुरुवार को निर्देश जारी कर दिया है। ओखला पक्षी विहार में छह ई कार्ट थे। इसमें से दो ई कार्ट सूरजपुर वेटलैंड भेज दिए गए थे। चार ई कार्ट ओखला पक्षी विहार के लिए रखे गए थे। इन दिनों पर्यटकों की संख्या कम होने के कारण दो ई कार्ट ही चलाए जा रहे हैं। पर्यटकों की सुविधा के लिए ई कार्ट को पक्षी विहार में चलाया जा रहा है।

फॉरेस्ट रेंजर का कहना था कि ई कार्ट का पक्षी विहार के एक गेट से दूसरे गेट तक का किराया 20 रुपये और दोनों तरफ का किराया 40 रुपये हैं। वहीं लोगो का कहना था कि पहले दोनों तरफ का किराया 30 रुपये लिया जा रहा था। जिला वन अधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव ने कहा कि किराए में किसी तरह की वृद्धि नहीं की गई है। जो किराया पहले लागू था, वहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बारे में फॉरेस्ट रेंजर को निर्देश दे दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।