Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाNoida Residents Complain to DM About Stray Animals Causing Health Hazards

लावारिस जानवरों को लेकर डीएम से शिकायत

नोएडा के सेक्टर-93 के जीटी ब्लॉक के निवासियों ने डीएम से शिकायत की है कि लावारिस जानवरों की बढ़ती संख्या से उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा खतरे में है। निवासी लोकेश अवाना का कहना है कि गंदगी के कारण बीमारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 19 Sep 2024 02:05 PM
share Share

नोएडा। सेक्टर-93 के पांच प्रतिशत के जीटी ब्लॉक में रहने वाले लोगों ने डीएम से शिकायत की है। डीएम से शिकायत में कहा है कि एसके प्रथम श्रमिक कुंज से आने वाले जानवरों से परेशानी बढ़ी हुई है। निवासी लोकेश अवाना ने कहा है कि उनके मकानों के आसपास लावारिस जानवर घूमते रहते हैं। ऐसे में उनके मकानों के आसपास काफी गंदगी रहती है। गंदगी की वजह से बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है। आरोप है कि प्राधिकरण के संबंधित विभाग में शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। प्राधिकरण कर्मियों की मिलीभगत से ही एसके प्रथम श्रमिक कुंज में आवारा जानवरों को पालने का कारोबार फल-फूल रहा है। ऐसे में डीएम से मांग है कि मामले में हस्तक्षेप करते हुए समस्या का त्वरित समाधान कराया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें