Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाNoida Police and RWA Meeting Traffic and Security Improvements Promised

बैठक में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और जाम से मुक्ति का मुद्दा उठाया

कानून और ट्रैफिक व्यवस्था में महीनेभर में सुधार होगा -सेक्टर-52 फोनरवा दफ्तर पर हुई

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 19 Sep 2024 03:50 PM
share Share

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-52 के फोनरवा दफ्तर में गुरुवार शाम को पुलिस अधिकारियों के साथ फोनरवा और आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था की वजह से होने वाली परेशानियों को लेकर सुधार की मांग की गईÜ। इस पर पुलिस अधिकारियों ने महीने भर में बड़े स्तर पर सुधार करने का आश्वासन दिया। फोनरवा दफ्तर पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता फोनरवा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा और संचालन महासचिव केके जैन ने किया। बैठक में 60 से अधिक आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने भाग लिया। ज्यादातर आरडब्लूए के पदाधिकारियों की शिकायत रही कि उनके सेक्टर में पुलिस गश्त बहुत कम होती है। इसके अलावा आरडब्लूए के साथ बहुत लंबे समय से संबंधित चौकी प्रभारी और थानेदार के साथ बैठक नहीं हो रही है। सेक्टरों में वेंडिंग जोन के अलावा हॉकर और ठेले आदि लग जाते हैं, जिससे कि सेक्टरों की सड़कों में जाम लग जाता है। इसके अलावा साप्ताहिक बाजारों से होने वाली समस्याएं, सेक्टर में पीजी और गेस्ट हाउस की समस्या भी प्रमुखता से उठाई गई। इसके साथ ही सेक्टर में चौकी बनाने की मांग और मुख्य सड़कों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की गई।

----

स्कूल बसों के रुकने के स्थान चिन्हित हो

आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने यातायात से संबंधित सुझाव में स्कूल की बसों के रुकने का स्थान चिन्हित करने की मांग की। जब सेक्टर के अन्दर का यातायात मुख्य सड़क पर मिलता है, तब दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं और सोलर यातायात सिग्नल प्रत्येक कट पर लगाने की मांग की गई। इसके साथ ही सभी सेक्टरों के प्रवेश द्वार पर जेब्रा क्रासिंग बनाने की मांग की गई। इसके साथ ही ऑटो और रिक्शा चालकों के खड़े होने का स्थान सुनिश्चित किया जाए।

----

यातायात सिग्नल सोलर पैनल से जोड़े जाएं

आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने कैप्टन शशि चौक पर यातायात पुलिस की नियुक्ति करने की मांग की। ऑटो-रिक्शा के चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देने की मांग की। इसके साथ ही बीच सड़क पर रोक कर सवारी लेने पर ऑटो-रिक्शा चालकों का चालान किया जाए। सभी यातायात सिग्नल सोलर पैनल के साथ जोड़ने की मांग की गई।

-----

अवैध वाहन हटाए जाए

बैठक में लोगों ने सेक्टर में आंतरिक सड़कों पर पुरानी खड़ी गाड़ियों और अवैध गाड़ियों को हटाये जाने की मांग की। इसके लिए जरूरत पड़ने पर लोगों को नोटिस भी जारी किए जा, ताकि सेक्टर की अंदरूनी सड़कों पर पार्किंग की समस्याओं को दूर किया जा सके।

------

हर माह आरडब्ल्यूए और पुलिस बैठक करे

फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने कहा कि आरडब्लूए पुलिस विभाग को महत्वपूर्ण सहयोग करती है। मगर थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी से बैठक नहीं होने के कारण आपस में समन्वय नहीं हो पा रहा है। थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज अपने संबंधित सेक्टरों की आरडब्लूए के साथ लगातार संपर्क में रहे और माहभर में एक बार आरडब्लूए के पदाधिकारियों के साथ बैठक करें। उन्होंने हर महीने बैठक को कानूनन आवश्यक बनाने की भी मांग की।

----

पुलिस गश्त बढ़ने की मांग

महासचिव केके जैन कहा कि इन दिनों सेक्टरों में पुलिस गश्त बहुत कम हो रही है। सेक्टर में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए। इसके साथ ही सेक्टरों में अनधिकृत ठेले वाले व हॉकर आदि के कारण जाम लग जाता है और अनजान लोग सेक्टर में घूमते हैं, जिससे सेक्टर मे चोरी आदि की घटना का खतरा बढ़ जाता है।

----

पुलिस अधिकारियों का पक्ष : : :

वर्जन

कानून व्यवस्था और यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए वचनबद्ध है। आरडब्ल्यूए पुलिस विभाग को महत्वपूर्ण सहयोग रहता है। सबकी बात बहुत गम्भीरता से सुनी और सभी बिंदुओं को नोट किया और अश्वासन दिया कि शीघ्र ही इन समस्याओं का जल्दी से जल्दी इनका समाधान किया जाएगा।

-राम बदन सिंह, पुलिस उपायुक्त।

----

वर्जन

वर्चुअल वर्ल्ड में साइबर क्राइम की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। साइबर क्राइम के जरिए निजता से लेकर पैसे तक उड़ा ले जाते हैं। डेटा हैकिंग, फिशिंग मेल, ओटीपी फ्रॉड और मोबाइल फ्रॉड, आदि तमाम क्राइम हो रहे है। साइबर क्राइम से संबंधित कार्यशाला का आयोजन आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ किया जाएगा ।

-शव्या गोयल, सहायक पुलिस उपायुक्त।

----

वर्जन

शहर में यातायात की समस्या को गंभीरता से लिया जा रहा है। चौराहे पर सोलर सिग्नल की व्यवस्था की जाएगी। जरुरत के अनुसार चौराहे और तिराहे पर यातायात कर्मी तैनात किए जाएंगे। जाम की समस्या से निजात के लिए महीने भर में बड़े स्तर पर सुधार किए जाएंगे।

-यमुना प्रसाद सिंह, डीसीपी, यातायात।

----

वर्जन

आरडब्ल्यूए के साथ पुलिस विभाग समन्वय स्थापित करेगा और इसके लिए हर महीने पुलिस थाने स्तर पर और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संबंधित आरडब्ल्यूए के संग हर महीने बैठक की जाएगी। नई चौकी स्थापित करने के संबंध में उन्होंने कहा कि इस पर विचार करेंगे और जहां पर जरूरत होगी, वहां पर नई चौकी बनवाई जाएगी।

-ट्विंकल जैन, सहायक पुलिस उपायुक्त।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें