दो हजार करोड़ का मुआवजा बंटेगा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण किसानों को 2000 करोड़ का मुआवजा बांटने जा रहा है। किसानों की सूची तैयार की जा रही है। कई गांवों के किसान लंबे समय से मुआवजे से वंचित हैं, और उन्हें 64.7 प्रतिशत का मुआवजा नहीं...

ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण किसानों को दो हजार करोड़ का मुआवजा बांटने जा रहा है। गांव के किसानों की सूची तैयार हो रही है। फिलहाल 2000 करोड़ का बजट किसानों को उनका मुआवजा देने के लिए प्राधिकरण ने आरक्षित किया है। प्राधिकरण क्षेत्र में कई गांव के किसान जमीन देने के बाद भी लंबे समय से मुआवजा पाने से वंचित है। किसानों को प्राधिकरण से 64.7 प्रतिशत का मुआवजा नहीं मिला है। कुछ गांवों के किसानों में वितरित हो गया है, जबकि अधिकांश अभी बाकी हैं। जिन गांव के किसानों को यह मुआवजा मिलने जा रहा है, उनकी सूची तैयार हो रही है।
बताया जा रहा है कि अगले 8-10 दिन में किसानों की लिस्ट फाइनल हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।